होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Neon कलर में लश्कारे मार रही ये नई Car, जानें कीमत और लॉन्च डेट

Skoda की इस कार में सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, ये कार 10 इंच के बड़े डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है।
04:07 PM Aug 04, 2024 IST | Amit Kasana
Skoda Octavia
Advertisement

Skoda Octavia facelift launch soon details in hindi: बाजार में 5 सीटर सेडान कार का अलग ही सेगमेंट है। ये हाई क्लास गाड़ियां लग्जरी इंटीरियर और स्मूथ ड्राइव देती हैं। अपने जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के चलते ये गाड़ियां टूटी सड़कों पर भी चलते हुए हाई कम्फर्ट फील देती हैं। दरअसल, यूरोप की धाकड़ कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी हाई क्लास कार Octavia को फिर दोबारा भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई है। हाल ही में ग्लोबल मार्केट में इसका Neon कलर पेश किया गया है, जिससे इंडिया में कार लवर्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

कार में हाई पावर के लिए मिलेगा 2.0 लीटर का टर्बो इंजन 

जानकारी के अनुसार नई Octavia के इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार के एक्सटीरियर लुक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी यंगस्टर्स के लिए इसमें कुछ नए ब्राइट कलर्स पेश कर सकती है। इसमें एलईडी हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट मिलेगी। बता दें कार में 1.5-लीटर और 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये कार दिसंबर 2024 तक पेश कर दी जाएगी।

 

Advertisement

Skoda Octavia 
Car Specifications
Fuel TypePetrol
Engine1984 cc
Power and Torque
188 bhp & 320 Nm
DriveTrainFWD
Acceleration9.3 seconds

 

Skoda Octavia facelift की कीमत और स्पेसिफिकेशन

अनुमान है कि इसका फेसलिफ्ट वर्जन शुरुआती कीमत 35 लाख से लेकर 40 लाख के बीच ऑफर किया जा सकता है। इस नई कार में डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर थीम दिया जा सकता है। कार में क्रूज कंट्रोल, USB टाइप-C चार्जर और ऑटो एसी जैसे हाई क्लास फीचर्स मिलेंगे। ये कार 13 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अलॉय व्हील के साथ आएगी। कार में हाई स्पीड 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर मिलेगी, ये सिस्टम कार पर ड्राइवर का अधिक कंट्रोल देता है और अचानक तेज स्पीड में ब्रेक लगाने पर कार रोकता है।

 

Jeep Compass 
Car Specifications
Price
Rs. 23.61 Lakh onwards
Engine1956 cc
Safety
5 Star (Euro NCAP)
Fuel TypeDiesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

 

Skoda Octavia को ये कार देती है टक्कर

2024 Skoda Octavia बाजार में Jeep Compass से कम्पीट करेगी। जीप में कंपनी 2.0 लीटर डीजल इंजन ऑफर करती है, कार में 12.3-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस बिग साज एसयूवी कार में 360-डिग्री कैमरा सेटअप और पावर टेलगेट दी गई है। कार का बेस मॉडल 23.61 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

Jeep Compass के स्मार्ट फीचर्स

ये भी पढ़ें: Mahindra की नई कार, रेसर कार जैसा केबिन और न्यू जनरेशन फीचर्स, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Honda की इस कार को देख भूल जाओगे Maruti Wagon R, हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स

ये भी पढ़ें: हर महीने हजारों में बिक रही Tata की ये 5 Seater Car, 26 की माइलेज और 6.12 लाख है कीमत

ये भी पढ़ें: Maruti की इस कार में 25 की माइलेज, 8.34 लाख है कीमत, जानें शानदार फीचर्स

Open in App
Advertisement
Tags :
Skoda Octavia
Advertisement
Advertisement