whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सॉलिड बिल्ड क्वालिटी, 20 kmpl की माइलेज, Sedan में Skoda की इस गाड़ी का नहीं है कोई तोड़ 

Skoda Slavia में रियर पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल मिलता है, जिससे यह हाई कम्फर्ट राइड देती है। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो इसके इंटीरियर के लुक्स को एन्हांस करता है। यह कार सिंगल पैन सनरूफ और हाई स्पीड के लिए 7 गियरबॉक्स के साथ आती है।
04:21 PM Jun 21, 2024 IST | Amit Kasana
सॉलिड बिल्ड क्वालिटी  20 kmpl की माइलेज  sedan में skoda की इस गाड़ी का नहीं है कोई तोड़ 
Skoda Slavia

Skoda Slavia price, features details in hindi: सेडान सेगमेंट में 5 सीटर लग्जरी कार आती हैं, यह फैमिली गाड़ियां राइड में हाई कम्फर्ट और एडवांस फीचर्स के साथ ऑफर की जा रही हैं। इसी सेगमेंट में एक धांसू कार है Skoda Slavia. यह कार डैशिंग लुक्स और जबरदस्त इंटीरियर के साथ मिलती है। कार में डुअल टोन का भी ऑप्शन है, यह हाई क्लास लग्जरी सेडान कार है, आइए आपको इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Skoda Slavia Car Specifications
Price
Rs. 14.34 Lakh onwards
Mileage
18.73 to 20.32 kmpl
Engine
1498 cc & 999 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Skoda Slavia में 179 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है

यह कार सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है, इसे Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कंपनी का दावा है कि कार सड़क पर कम रनिंट कॉस्ट देती है और इसमें 19.47 kmpl की हाई माइलेज आसानी से जनरेट हो जाती है। इस बिग साइज सेडान कार में 179 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे खराब रास्तों पर यह कार जमीन से टच नहीं होती। बता दें कार के प्लेटफॉर्म और जमीन के बीच की दूरी को ग्राउंड क्लीयरेंस कहते हैं। कार शुरुआती कीमत 14.34 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है।

Skoda Slavia know price features mileage full details

Skoda Slavia में मिलते हैं ये फीचर्स

  • कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है, जिससे पहाड़ों और ढलान के रास्तों पर कार के चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
  • पावर्ड ड्राइवर सीट मिलती है, जिससे कम्फर्टेबल राइड मिलती है।
  • हाई स्पीड के लिए 6 और 7 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
  • कार में सिंगल पैन सनरूफ आती है, जिससे ड्राइव एक्सपीरियंस बढ़ता है।
  • कार में रियर पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल मिलता है
  • 10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है और यह कार छह एयरबैग के साथ आती है।
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो चारों टायरों पर एडिशन कंट्रोल देता है।
  • कार में 1498 cc का पेट्रोल इंजन है जो हाई पिकअप के लिए 150 PS की पावर जनरेट करता है।

Skoda Slavia Monthly Sales
Month Sales No.
Dec 20231,960
Jan 20241,242
Feb1,028
Mar1,358
Apr1,253
May1,538

इस हाई स्पीड कार से करती है कम्पीट, 500 लीटर से बड़ा बूट स्पेस 

यह कार अपने प्राइस कैप में Hyundai Verna से कम्पीट करती है। इस कार का बेस मॉडल 13.64 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। यह फैमिली कार है, जिसमें 528 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो हाई स्पीड के लिए सड़क पर 113 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार के फ्रंट को एरोडायनामिक शेप में बनाया गया है, जिससे यह हाई स्पीड निकालने में सपोर्ट करता है, इस शेप से हवा का फ्लो बना रहता है।

Skoda Slavia, Skoda cars, petrol cars, cars inder 11 lakhs

Skoda Slavia

ये भी पढ़ें: कैसी होती है पैनोरमिक सनरूफ? क्या नई 5 डोर Mahindra Thar में मिलने वाला है यह फीचर?

Hyundai Verna में मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

  • 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इंटीरियर को बनाता है हाई क्लास।
  • इसमें 7-स्पीड ट्रांसमिशन और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।
  • कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
  • 4 सिलेंडर इंजन देता है हाई पावर।

Hyundai Verna

Hyundai Verna

  • कार की लंबाई 4535 mm की है।
  • कंपनी का दावा है कि यह कार 19 Kmph की माइलेज देती है।
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड सिस्टम
  • वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और और चार वेरिएंट में अवेलेबल है।
  • हिल स्टार्ट असिस्ट से ढलान पर चलाना आसान है।
  • कार की लंबाई, 1765 mm की है, जिससे इसे लग्जरी लुक मिलता है।

ये भी पढ़ें:  नए अवतार में आएगी MG की यह स्मार्ट कार, Tata भी उलटफेर करने को तैयार

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, CNG और EV इंजन; Tata की इस कार का Maruti और Hyundai के पास नहीं कोई तोड़!

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो