whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Skoda की बड़ी तैयारी! एक साथ लॉन्च करने जा रही है इतनी कारें, कीमत होगी आपके बजट में

Upcoming Skoda Cars: कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में बड़ी तैयारी कर ली है। सेडान कार सेगमेंट से लेकर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी नए मॉडल लॉन्च करेगी
03:06 PM Jul 15, 2024 IST | Bani Kalra
skoda की बड़ी तैयारी  एक साथ लॉन्च करने जा रही है इतनी कारें  कीमत होगी आपके बजट में

Skoda upcoming cars: भारतीय कार बाजार के लिए स्कोडा ने अब पूरी तैयारी कर ली है। अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन नए मॉडल लेकर आ रही है। ये सभी मॉडल इस साल के अंत तक या फिर अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश किये जा सकते हैं। स्कोडा की तरफ से दो SUV और एक सेडान कार को पेश किया जायेगा। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट, कुशाक फेसलिफ्ट और एक नई SUV बाजार में उतारा जायेगा

Advertisement

Skoda Kushaq facelift

स्कोडा कुशाक अपने सेगमेंट की सबसे दमदार SUV है, इसने आते ही कार बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत किया था। लेकिन धीर –धीरे इसकी डिमांड कम होने लगी। लेकिन अब स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके बाहरी लुक से लेकर इंटीरियर तक में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।


इंजन की बात करें तो यह दो इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है, जो 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन होगा। इसके 1.0-लीटर TSI का इंजन 115 hp का पावर और 178 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं इसका 1.5-लीटर TSI इंजन 150 hp का पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। यह कार इस साल के अंत तक या फिर
अगले साल लॉन्च होगी। इसमें सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट इस बड़ी हो सकती है।

Advertisement

Advertisement

Skoda Slavia facelift

सेडान कार सेगमेंट में स्कोडा अपनी Slavia को अपडेट करके अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने जा रही है। इस बार इसके डिजाइन में आपको काफी कुछ नया आपको देकने को मिलेगा। इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल का इंजन दिया गया है, जो 150 hp का पावर देगा। इसके साथ ही यह 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगा, 115 hp का पावर जनरेट करेगा। सेफ्टी का भी इस बार इसमें काफी ध्यान रखा जाएगा। इसका सीधा मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी से होगा।

Skoda Slavia know price features mileage full details

Skoda नई कॉम्पैक्ट SUV

अगले साल ऑटो एक्सपो में स्कोडा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश कर सकती है। यह इस साल की सबसे चर्चित कारों में से एक है। भारत के लिए यह एक दम नया मॉडल होगा। इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा जो मैनुअल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। यह एक पूरी तरह से नई गाड़ी होगी। इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें कई जबरदस्त फीचर्स मिल सकते हैं।

भारत में स्कोडा की पकड़ उतनी नहीं है जितनी मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया और महिंद्रा की है। सिर्फ प्रोडक्ट बेचने से आप अपनी पोजीशन को मजबूत नहीं बना सकते, उसके लिए आपको After Sales Service का अच्छा होना बेहद जरूरी है, और यही पर स्कोडा जैसे दिग्गज कार कंपनी पिछड़ गई है।

यह भी पढ़ें:  Honda Amaze CNG भारत में जल्द होगी लॉन्च! शोरूम पर आई नजर, डिजायर को मिलेगी चुनौती

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो