whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

100 रुपये में दिल्ली से मेरठ, 69km की माइलेज, जब साथ होगी हीरो की ये बाइक

Super Splendor XTEC का सीधा मुकाबला Honda Shine 125 से है। ये दोनों ही बाइक्स काफी बेहतर हैं। लेकिन यहां पर हीरो की ये बाइक कई अच्छे ऑफर्स के साथ आ आती है।
10:34 AM Jun 14, 2024 IST | Bani Kalra
100 रुपये में दिल्ली से मेरठ  69km की माइलेज  जब साथ होगी हीरो की ये बाइक

Hero Super Splendor XTEC: बाइक 100 cc की हो या फिर 350cc की...राइडर यही चाहता है कि उसे दमदार परफॉरमेंस के साथ बेहतर माइलेज मिले। इस समय पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आस-पास है, अब ऐसे में बाइक की कम माइलेज भी निराश करती है। अब ऐसे में 125cc इंजन वाली बाइक आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है। यहां हम आपको Hero Super Splendor XTEC बाइक के बारे में बता रहे हैं। 125cc इंजन की यह सबसे सस्ती बाइक है जो बेहतर माइलेज के साथ दमदार परफॉरमेंस भी ऑफर करती है। इसके अलावा इस महीने इस बाइक पर कुछ ऑफर्स भी चल रहे हैं। आइये जानते हैं...

Advertisement

कीमत और ऑफर्स

Super Splendor XTEC की एक्स-शो रूम कीमत 80,848 रुपये से शुरू होती है। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं। महज 8999 रुपये की डाउन पेमेंट पर आप इसे खरीद सकते हैं। यह एक बेसिक और सिम्पल लुक वाली 125cc बाइक है और इसका मुकाबला होंडा शाइन से होगा। अब इस कीमत में आपको इस बाइक कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे..आइये जानते हैं।

 एडवांस फीचर

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • कॉल और SMS अलर्ट
  • रियल टाइम माइलेज
  • एलईडी हेडलैंप
  • एलईडी पोजीशन लैंप
  • स्टाइलिश ग्राफिक्स
  • अलॉय व्हील्स ब्लैक फिनिश
  • ट्विन शॉक एब्जॉर्बर
  • टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स
  • फुली डिजिटल मीटर
  • USB चार्जर
  • रियर टाइम माइलेज
  • i3S टेक्नोलॉजी
  • लंबी आरामदायक सीट
  • साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ
  • हाई HIPL हेडलाइट
  • स्मूथ इंजन

ये अभी फीचर्स इस बाइक को स्मार्ट बनाते हैं...

Advertisement

डायमेंशनसाइज़ mm में
लम्बाई2042mm
चौड़ाई752mm
उंचाई1092mm
व्हीलबेस1267mm
फ्रंट टायर18 इंच
रियर टायर18 इंच

इंजन और माइलेज

इंजन की बात करें तो Super Splendor XTEC में 125cc का BS-VI इंजन जोकि 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन हीरो की i3S (idle stop – start system) टेक्नोलॉजी से लैस है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत कम होती है। यह बाइक 69 kmpl की माइलेज देगी। दावा है कि 100 रुपये के पेट्रोल खर्च पर यह बाइक दिल्ली से मेरठ तक चली जाएगी।

Advertisement

Honda Shine 125 से असली मुकाबला

Super Splendor XTEC का सीधा मुकाबला Honda Shine 125 से  है। यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। बाइक का इंजन और इसकी आरामदायक राइड ग्राहकों को काफी इसके प्लस पॉइंट हैं। इस बाइक में 124 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है।  इसके अलावा स्मूथ राइड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।

ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 64 km की माइलेज निकाल सकती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240mm Disc और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक में 18 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 79,800 रुपये है जबकि Disc मॉडल की कीमत 83800 रुपये है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम हैं।

यह भी पढ़ें: Kia की 7 सीटर कार की झलक जीत लेगी दिल, एक साथ घूमेगी पूरी फैमिली

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो