whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Suzuki Jimny का नया 5 डोर एडिशन लॉन्च, 1.50 लाख रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट

Suzuki Jimny में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, यह 4 सिलेंडर इंजन हाई पावर देता है। कार का नया मॉडल 100 hp की पावर और 130 Nm का टॉर्क देगा, जो पुराने वर्जन से कम है।
06:25 PM May 15, 2024 IST | Amit Kasana
suzuki jimny का नया 5 डोर एडिशन लॉन्च  1 50 लाख रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट
Suzuki Jimny 5-door Heritage edition (1)

Suzuki Jimny 5-door Heritage edition revealed details in hindi: सुजुकी ने अपनी हाई एंड कार Jimny का नया 5 डोर हेरिटेज एडिशन लॉन्च किया गया है। फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए एडिशन को केवल ऑस्ट्रेलिया में पेश किया है।

Advertisement

अनुमान है कि कुछ महीने बाद इसे इंडिया में भी लाया जाएग। फिलहाल ग्लोबल मार्केट में इसके केवल 500 यूनिट्स ही सेल के लिए अवेलेबल होंगे। कंपनी अपने मौजूद वर्जन के 2023 मॉडल पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और 2024 मॉडल पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Advertisement

कार में 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Suzuki Jimny का यह नया 5 डोर एडिशन लाल मड फ्लैप्स के साथ मिलेगा, इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 5 दरवाजों के साथ इसमें डुअल कलर ऑप्शन ऑफर किया जाएगा। कार में 9 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं।

Advertisement

ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ हिल होल्ड कंट्रोल

नई Jimny में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल का फीचर मिलता है, जिससे खराब रास्तों पर इसे कंट्रोल करने में आसानी होती है। इस बिग साइज कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सिस्टम दिया गया है।

100 hp की पावर और 130 Nm का टॉर्क

Suzuki Jimny में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, यह 4 सिलेंडर इंजन हाई पावर देता है। कार का नया मॉडल 100 hp की पावर और 130 Nm का टॉर्क देगा, जो पुराने वर्जन से कम है। इसमें 4 और 5 स्पीड दोनों गियरबॉक्स आते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है, कार का टॉप मॉडल 14.95 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

Suzuki Jimny में मिलते हैं ये फीचर्स

  • छह एयरबैग
  • एलईडी हेडलाइट्स, बड़ी टेललाइट
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • कार में रियर पार्किंग सेंसर मिलता है।

ये भी पढ़ें: BYD का पहला पिकअप ट्रक लॉन्च, Isuzu को देगा टक्कर, 1.5 लीटर का टर्बों इंजन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो