whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

लॉन्च हुई Tata की ये Racer कार, एक झलक देख दीवाने हुए लोग, Video

नई Altroz Racer में 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया, जो इसके इंटीरियर को हाई क्लास लुक देता है। कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और हैवी सस्पेंशन है। इसमें वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
09:00 AM Jun 07, 2024 IST | Amit Kasana
लॉन्च हुई tata की ये racer कार  एक झलक देख दीवाने हुए लोग  video
Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer: टाटा ने अपनी Altroz का नया Racer वर्जन लॉन्च किया है। इस न्यू जनरेशन कार  में स्पोर्टी लुक और ट्रेंडी कलर दिए गए हैं। हाई पिकअप के लिए इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स है जो इसे तेज स्पीड जनरेट करने में मदद करेगा। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

Tata Altroz Racer हैचबैक सेगमेंट की शानदार कार है, इसमें हाईवे और पहाड़ों पर चढ़ने के लिए 120 बीएचपी की पावर और 170 एनएम की पीक टॉर्क मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटामैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

Altroz Racer में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया, जिससे यह लॉन्ग ट्रिप पर हाई परफॉमेंस देगी। इस कार को शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में लॉन्च किया गया है।

टाटा की इस कार में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम ऑफर की जा रही है, इसमें बोनट और छत पर ट्विन रेसिंग Stripes दी गई हैं।

कार में 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स हैं। इसके अलावा कार के फ्रंट फेंडर पर ‘Racer’ की बैजिंग दी गई है।

कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील मिलेंगे, इसके फ्रंट में नई स्टाइलिश ग्रिल और लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है।

नई Altroz Racer में  10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को हाई क्लास लुक देगा। कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और हैवी सस्पेंशन मिलेंगे। इसमें वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 31 की माइलेज, स्पोर्टी लुक, 5 लाख से कम कीमत पर गाड़ियों के ये 2 ऑप्शन

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो