होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Tata ने कर दिया कमाल, बेहद कम कीमत पर बना डाली यह सुपर लग्जरी कार

05:10 PM Sep 25, 2023 IST | Amit Kasana
Tata BlackBird
Advertisement

Tata: टाटा मोटर्स हर वर्ग और सेगमेंट में कम कीमत में लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी एक धाकड़ एसयूवी कार पेश करने वाली है। यह एसयूवी कार शुरुआती कीमत महज 11 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलने का अनुमान है।

Advertisement

देगी 17 kmpl की माइलेज

हम बात कर रहे हैं Tata BlackBird की। यह कार सड़क पर करीब 17 kmpl की माइलेज देगी। उम्मीद है कि यह कार नवंबर 2023 तक बाजार में पेश कर दी जाएगी। फिलहाल कार की डिलीवरी और कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Tata BlackBird

Advertisement

Tata BlackBird में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन

Tata BlackBird में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। कंपनी इसमें टर्बो इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है। यह कंपनी की 3 सिलेंडर कार है जो सड़क पर 130 bhp की हाई पावर जेनरेट करेगी। यह कार 4,500 rpm देगी। कार में 190 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Electric car लवर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, 2 लाख से कम कीमत में मिल रहीं यह डैशिंग EV Cars

बिग साइज कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स

टाटा की यह पावरफुल कार 6-स्पीड मैनुअल और डुअल क्लच CVT में पेश की जाएगी। कार में फॉरवर्ड व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा। इसमें शुरुआत में दो वेरिएंट मिलेंगे। यह बिग साइज एसयूवी लंबाई में 4300 mm और चौड़ाई में 1790 mm की होगी।

धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

Tata BlackBird की हाइट 1635 एमएम होगी और इसका व्हीलबेस 2610 है। बाजार में यह कार Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder को टक्कर देगी। इसमें एयरबैग और एडीएएस जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। एडीएएस सड़क हादसे से पहले ड्राइवर को अलर्ट जारी करता है।

Tata BlackBird

धांसू फ्रंट लुक

Tata BlackBird में LED हेडलाइट, बेहद स्लीक फ्रंट ग्रिल और बड़ी बोनट के साथ आएगी। इसका फ्रंट लुक किसी न्यू जेनरेशन कार की तरह लगता है। इसमें plastic body cladding के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में वायरलेस Android Auto और एप्पल कार प्ले दिया जाएगा।

यह एडवांस फीचर्स मिलेंगे

Tata की इस धाकड़ कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक वाइपर, रियर डिफॉगर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायरलेस चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। कार में ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और पुश-बटन स्टार्ट का भी फीचर मिलेगा।

(http://www.tntechoracle.com/)

Open in App
Advertisement
Tags :
Tata BlackBird ImagesTata BlackBird Launch DateTata BlackBird PriceTata BlackBird The Ultimate SUV
Advertisement
Advertisement