Tata में लोगों की सबसे फेवरेट कार का आया नया वर्जन, SUV कारों के अखाड़े की ‘चैम्पियन’ कहलाती है यह कार
SUV Cars: Tata भारतीय बाजार में अपनी किफायती कारों को बनाने के लिए जाना जाता है। कारों की माइलेज और मजबूती के लिए लोग इस पर भरोसा करते हैं। पिछले कुछ सालों में Tata NEXON ने मार्केट में धमाल मचाया हुआ है। इसका EV वर्जन हो या पेट्रोल यह लोगों की फेवरेट है। यही वजह है कि लोग इसे SUV कारों के अखाड़े की ‘चैम्पियन’ भी कहते हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, इस दिन लॉन्च होगी
अब कंपनी ने अपनी Tata Nexon को नए अवतार में लाने की योजना बनाई है। हाल ही में इसकी टेस्टिंग के दौरान कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। हालांकि कंपनी इस वर्जन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ खुलासा नहीं कर रही। लेकिन कार एक्सपर्ट का कहना है कि इसी साल यह नया वर्जन लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध होगा।
सबसे अधिक बिकने वाली SUV
फरवरी महीने में मारुति ब्रेज़ा के बाद Nexon देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV रही है। कंपनी ने इसके कुल 13,914 यूनिट्स की बिक्री की थी। फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। इसके आगे और पीछे दोनों बंपर में नया लुक और डिजाइन दिया जाएगा। इसमें अब नया और आकर्षक ग्रिल लगाया गया है। लोअर पार्ट में डायमंड शेप इंसेट लगाया जाने का अनुमान है।
माइलेज बढ़ेगी और यही रहेगी कीमत
नए वर्जन में डैशबोर्ड 10.25 इंच विद ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम होगा। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 125hp की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाजार में अभी यह शुरूआती कीमत 7.80 लाख रुपये एक्स शोरुम पर मिलती है। यह कार 24 KMPH की दमदार माइलेज देती है।