जबरदस्त माइलेज के साथ Tata Nexon CNG सितंबर में होगी लॉन्च, Brezza CNG से होगा मुकाबला

Tata Nexon CNG: इस साल सितंबर में टाटा नई Nexon CNG को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इसकी कुछ डिटेल्स लीक हो गई हैं। Nexon CNG का सीधा मुकाबला Brezza CNG से माना जा रहा है। इसकी संभावित कीमत 9.25 लाख रुपये हो सकती है।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Tata Nexon CNG: मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स ऐसी कार कंपनी है, जिसके पास सबसे ज्यादा CNG कारें हैं। अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और CNG गाड़ी लेकर आ रही है। इस साल सितंबर में टाटा नई Nexon CNG को लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में जबरदस्त माइलेज मिलेगी। भारत में इसका सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा से होगा। लॉन्च से पहले इसकी कुछ डिटेल्स लीक हो गई हैं। आइये जानते हैं आगामी नेक्सन सीएनजी के बारे में नए अपडेट...

2 CNG टैंक मिलेंगे

नई Tata Nexon CNG में 30-30 किलो के 2 CNG टैंक मिलेंगे। लॉन्च से पहले इस साल इसे शोकेस भी किया गया था। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बो वाला पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 120PS और 170 Nm का टॉर्क देगा। इसमें 6 स्पीड या 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिल सकती है। ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें ऑटो गियर शिफ्ट भी ऑफर किया जा सकता है। Tata Nexon CNG में करीब 300 लीटर का बूट स्पेस मिलने की उम्मीद है। अभी नेक्सन के पेट्रोल वर्जन में 382 लीटर और इलेक्ट्रिक वर्जन में कुल 350 लीटर का बूट स्पेस ऑफर किया जा रहा है।

मिलेंगेवेरिएंट

Nexon CNG को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसमें पावर और टॉर्क थोड़ा कम मिलेगा। इसके अलावा इसमें हाई ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा, जिससे यह खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाती है। गाड़ी की सेफ्टी के लिए फैक्ट्री-फिटेड CNG सिस्टम में थर्मल इंसीडेंट सेफ्टी, माइक्रो स्विच, 6-पॉइंट सिलेंडर माउंटिंग स्कीम, सिंगल ईसीयू और किट में हाई क्वालिटी मैटेरियल मिलेगा, यानी गाड़ी में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसकी संभावित कीमत 9.25 लाख रुपये हो सकती है।

कितनी होगी कीमत?

अभी तक टाटा मोटर्स की तरफ से Nexon CNG की कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि CNG  लगने के बाद इसकी कीमत 60 या 80 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। इसकी संभावित कीमत 9.25 लाख रुपये हो सकती है, जबकि पेट्रोल Nexon की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG से इसका सीधा मुकाबला होगा।

Maruti Brezza CNG से होगा मुकाबला

Tata Nexon CNG का सीधा मुकाबला Brezza CNG से माना जा रहा है। हाल ही में मारुति ने नई Brezza CNG टीजर जारी किया है। इसमें CNG का स्टीकर भी देखा जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि नए मॉडल में भी 2 छोटे CNG टैंक मिल सकते हैं। इस समय मारुति ब्रेज़ा सीएनजी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की भी सुविधा मिलेगो, लेकिन इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Punch का मार्केट खराब करेगी Nissan की नई सस्ती SUV! इसी साल होगी लॉन्च

Open in App
Tags :