whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tata की खरीदें कौन सी EV Car? Nexon, Tiago या फिर Punch, मिल रहा 1.35 लाख का डिस्काउंट

Tata Nexon EV में 465 km की हाई रेंज मिलती है, यह स्मार्ट कार डुअल कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, यह कार छह वेरिएंट में आता है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।
05:43 PM Jun 10, 2024 IST | Amit Kasana
tata की खरीदें कौन सी ev car  nexon  tiago या फिर punch  मिल रहा 1 35 लाख का डिस्काउंट
Tata Nexon EV Tiago EV Tata Punch EV (1)

Tata EV Cars Nexon, Tiago and Punch details in hindi: इंडियन कार मार्केट में टाटा की गाड़ियों का अलग ही क्रेज है। कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तीन धाकड़ गाड़ियां Tata Nexon, Tiago और Punch को ऑफर करती है। तीनों एसयूवी, कॉम्पैक्ट सेडान और हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियां अलग-अलग प्राइस कैप में मिलती हैं। अब इन गाड़ियों पर कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक नेक्सन पर कुल करीब 1.35 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए आपको एक-एक कर इन गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Tata Nexon EV में 465 km की हाई रेंज मिलती है

यह स्मार्ट कार डुअल कलर ऑप्शन में मिलती है। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कंपनी अपनी इस कार में छह वेरिएंट ऑफर करती है। Max xz+ Lux (लग्जरी) इसका प्रीमियम मॉडल है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें सिंगल चार्ज पर 465 km की हाई रेंज मिलती है। इसमें 30 और 40.5 kWh दो हाई रेंज बैटरी पैक दिए गए हैं। यह दमदार कार 143 bhp का पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसका बेस मॉडल 15.33 लाख रुपये ऑन रोड और टॉप मॉडल 20.68 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। 30 जून 2024 तक इस कार पर 1.35 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट्स शामिल हैं।

Tata Nexon EV, tata cars, ev cars under 15 lakhs

Tata Nexon EV के फीचर्स जानें

  • इसमें तीन ड्राइविंग मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट दिया गया है
  • ये 5 सीटर कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है
  • LED लाइट बार और 16 इंच के टायर साइज
  • अलॉय व्हील और वाई शेप एलईडी टेललाइट मिलती है
  • 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 15kW का चार्जर मिलता है, इसमें फास्ट चार्जर सपोर्ट भी है
  • वॉयस कमांड और नया यूजर इंटरफेस और हाई डेफिनेशन रियर व्यू कैमरा

Tata Tiago Ev में मिलती है 315 km तक की ड्रांइविंग रेंज

यह क्यूट कार शुरुआती कीमत 8.43 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है। इसका टॉप मॉडल 12.62 लाख Lakh ऑन रोड मिलता है। यह कार अलग-अलग बैटरी पैक पर 250 से लेकर 315 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। कार में 85 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जो इसे हाई स्पीड जनरेट करने में मदद करता है। कार में 15 इंच के डुअल अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसे जबरदस्त लुक्स देते हैं। Tata की इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें 19.2 kWh और 24 kWh दो बैट्री पैक ऑफर किए जा रहे हैं। इस कार पर 95,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

Tata Tiago Ev में ये फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं

  • ये कार में सीएनजी और पेट्रोल इंजन में भी आती है, जिसमें 1.2 लीटर इंजन दिया गया है
  • कार में पांच कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं
  • 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
  • कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है
  • इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन दिए जा रहे हैं
  • कार में ऑटो डिमिंग IRVM दिए गए हैं
  • इसमें USB टाइप-सी पोर्ट चार्जर दिया गया है

Tata Punch EV एक बार फुल चार्ज होने पर चलती है 421 km

यह कार फ्रंट से दिखने में बॉक्सी लुक में आती है, यह कार 25 और 35 kWh दो बैटरी पैक में ऑफर की जा रही है। अलग-अलग बैटरी पैक पर यह कार 315 से लेकर 421 km तक की हाई रेंज देती है। कार फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पंच ईवी का बेस मॉडल 11.83 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है वहीं, कार का टॉप मॉडल 16.73 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। यह कार 16 इंच के टायर साइज और अलॉय व्हील के साथ ऑफर की जा रही है। इस कार पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Tata Punch EV में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में पांच वेरिएंट ऑफर करती है
  • यह 5 सीटर कार एलईडी लाइट के साथ आती है
  • ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रिल
  • कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • 360 डिग्री कैमरा और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है
  • टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल कलर ऑप्शन
  • सीट बेल्ट रिमांइडर और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

ये भी पढ़ें:  नई Tata Altroz Racer पुरानी से कैसे अलग? क्या है खासियत? 5 पॉइंट में समझे सब कुछ…

ये भी पढ़ें:  Tata Nexon की क्यों गिरी Sales? क्या CNG वर्जन का इंतजार कर रहे लोग?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो