whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Tata Punch को टक्कर देती है यह डैशिंग कार, 12 लाख से कम कीमत और 14 कलर ऑप्शन

Citroen eC3 में 10.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, पंच में 16 इंच के अलॉय व्हील आते हैं। यह दोनों गाड़ियां ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिलती है और इनमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन अवेलेबल है। पंच में सिंगल चार्ज पर 421 km की ड्राइविंग रेंज निकलती है।
06:07 PM May 31, 2024 IST | Amit Kasana
tata punch को टक्कर देती है यह डैशिंग कार  12 लाख से कम कीमत और 14 कलर ऑप्शन
citroen ec3 interior

EV cars: बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हाई डिमांड है। टाटा मोटर्स कई ईवी गाड़ियां ऑफर करती है। कंपनी की एक मिड सेगमेंट ईवी कार है Tata Punch. इसे अपने प्राइस सेगमेंट में नई कार Citroen eC3 टक्कर देती है। Citroen में 14 कलर ऑप्शन आते हैं और यह एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 320 Km की ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं, Tata Punch EV का बेस मॉडल 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है।

Citroen eC3 में 10.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, पंच में 16 इंच के अलॉय व्हील आते हैं। यह दोनों गाड़ियां ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अवेलेबल हैं और इनमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है। पंच में सिंगल चार्ज पर 421 km की ड्राइविंग रेंज निकलती है। Citroen eC3  शुरुआती कीमत 11.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। यह हाई स्पीड कार है।

बैटरी पावर और सेफ्टी फीचर्स

Tata Punch EV में 25 और 35 kWh दो बैटरी पैक अवेलेबल है। Citroen eC3 में 29.2 kWh पावर का बैटरी आता है। इन दोनों गाड़ियों में सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह गाड़ियां छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मिलती हैं।

Tata Punch में ये फीचर्स

  • यह 5 सीटर कार है, इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकर है
  • अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं
  • टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • कार में पांच वेरिएंट आते हैं
  • 360 डिग्री कैमरा

Citroen eC3 के फीचर्स

  • 6 सेकंड में पकड़ती है 60kmph की स्पीड
  • कार में रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमांडर
  • मैनुअल एसी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और कीलेस एंट्री
  • रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज

ये भी पढ़ें: जल्द आ रही यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, MG Comet EV को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: ये है SUV सेगमेंट में सस्ता ऑप्शन, 6 लाख से कम कीमत और 20 Kmpl की माइलेज

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो