whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

2 CNG Cylinder होने के बाद भी Tata की इन गाड़ियों में बड़ा बूट स्पेस, जानें कीमत

Tata Punch CNG में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, यह कार 210 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। 5 सीटर इस फैमिली कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं।
04:55 PM Jun 17, 2024 IST | Amit Kasana
2 cng cylinder होने के बाद भी tata की इन गाड़ियों में बड़ा बूट स्पेस  जानें कीमत
twin cylinder tata punch cng tata altroz cng

Twin cylinder Tata cng cars: कम रनिंग कॉस्ट देने के चलते लोग इन दिनों सीएनजी गाड़ियां ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सीएनजी की गाड़ियों में अकसर लोग सीएनजी सिलेंडर के चलते बूट स्पेस कम होने की शिकायत करते थे। लेकिन अब गाड़ियों में दो सिलेंडर ऑफर किए जा रहे हैं। बाजार में टाटा मोटर्स की ऐसी ही दो सीएनजी गाड़ियां हैं (tata punch, tata altroz) जिनमें सीएनजी के दो सिलेंडर आते हैं। ट्विन सिलेंडर होने के बाद भी इन दोनों गाड़ियों में 210 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। आइए आपको इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते है।

Tata Punch में 16 इंच के टायर साइज दिए गए हैं

कार में दो ड्राइविंग मोड सिटी और ईको आते हैं, सिटी पर हाई पावर जनरेट होती है, वहीं, ईको हाईवे पर हाई माइलेज निकालने में सपोर्ट करता है। कार में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 140 kmph की हाई स्पीड जनरेट करती है और इसमें 88 PS की पावर है। कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक देती हैं। कार में पावर विंडो और 16 इंच के टायर साइज दिए गए हैं। कार का सीएनजी वर्जन 8.24 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। कार में 30-30 लीटर के दो सीएनजी सिलेंडर मिलते हैं, सीएनजी के बाद इसमें 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Tata Punch CNG launched, Tata Punch CNG price, Tata Punch CNG mileage, auto news, cng cars, cars under 8 lakhs

Punch में आते हैं ये फीचर्स

  • टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिली
  • छह एयरबैग और CNG पर 26.99 km/kg की माइलेज
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और मैनुअल ट्रांसमिशन आता है
  • रियर सीट पर एसी वेंट और अलॉय व्हील

Tata Altroz में 165 kmph की टॉप स्पीड

Tata Altroz का सीएनजी वर्जन 9.32 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। कार में 1199 cc और 1497 cc दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। सीएनजी पर यह कार 26km/kg की माइलेज देती है। हाई स्पीड के लिए कार में 77 bhp की पावर मिलती है, इसकी टॉप स्पीड 165 kmph की है। कार में क्रूज कंट्रोल और सीट बेल्ट रिमांडर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Tata Altroz CNG hatchback cars,

Altroz में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • कार में पेट्रोल और डीजल इंजन भी आता है।
  • इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिलता है।
  • कार में 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम आता है।
  • यह 5 सीटर कार है, जिसमें वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ दी गई है।
  • एलईडी डीआरएल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • लेथ्रेट अपहोल्स्ट्री और कूल्ड ग्लोवबॉक्स
  • ऑटो हेडलैंप और रिवर्स कैमरा
  • रेन सेंसिंग वाइपर और बटन स्टार्ट
  • क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जर

अकसर दो सिलेंडर वाली सीएनजी गाड़ियों को लेकर लोगों के सवाल?

सवाल- क्या 2 CNG Cylinder वाली गाड़ियां महंगी होती हैं।
जवाब-नहीं, इनकी कीमत सामान्य सीएनजी कार के बराबर ही होती है।

सवाल- 2 CNG Cylinder वाली गाड़ियों में बूट स्पेस कम मिलता है।
जवाब-नहीं बल्कि बूट स्पेस सिंगल सिलेंडर के मुकाबले बढ़ जाता है।

सवाल-  सीएनजी सिलेंडर की लाइफ कितनी होती है।
जवाब-नए सीएनजी सिलेंडर की लाइफ 15 से 20 साल होती है।

सवाल- 60 किलो के सीएनजी सिलेंडर की क्षमता कितनी होती है?
जवाब-60 किलो के सीएनजी सिलेंडर में 30 किलो तक सीएनजी आराम से आ जाती है।

यह भी पढ़ें:  2 CNG सिलेंडर के साथ Maruti Brezza और Fronx होंगी लॉन्च! अब टाटा को मिलेगी कड़ी टक्कर

यह भी पढ़ें: Tata Curvv का क्यों हो रहा है इंतजार? क्या भारत में शुरू होगा सस्ती कूपे कारों का दौर ? जानें

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो