whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tata की नई Punch या Baleno CNG कौन सी कार कम कीमत पर देगी हाई माइलेज?, जानें कंपैरिजन

10:00 AM Aug 08, 2023 IST | Amit Kasana
tata की नई punch या baleno cng कौन सी कार कम कीमत पर देगी हाई माइलेज   जानें कंपैरिजन
Tata Punch CNG और Maruti Suzuki Baleno CNG

Tata Punch CNG VS Maruti Suzuki Baleno CNG: पेट्रोल और डीजल के ऊंचे दाम होने के चलते लोग अब सीएनजी कार अधिक पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में में टाटा ने हाल ही में अपनी धाकड़ कार पंच का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। वहीं, इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की Baleno काफी डिमांड में रहती है। आइए आपको इन गाड़ियों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Tata Punch CNG

कार 7.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सड़क पर यह कार 103 Nm का पीक टॉर्क देगी। कार 26. (https://spellpundit.com/) 49 km/kg की हाई माइलेज देगी। इसमें ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम हैं। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जिसे 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कार में फिलहाल तीन वेरिएंट पेश किया गया है।

Tata Punch CNG launched, Tata Punch CNG price, Tata Punch CNG mileage, auto news, cng cars, cars under 8 lakhs
Advertisement

फाइल फोटो

Advertisement

इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है

Tata Punch CNG की ऊंचाई 1,615 mm की है, जो इसे दिखने में अट्रैक्टिव बनाती है। कार में 210 लीटर का बड़े बूट स्पेस के साथ 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में 73.4 hp की पावर जेनेरट होती है और इसकी चौड़ाई 1,742 mm की है। इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लियरेंस है और एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं।

Maruti Suzuki Baleno

कार में छह मोनोटॉन कलर मिलते हैं। इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस है, जो फैमिली के साथ लंबे सफर में फायदेमंद है। कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। यह कार सीएनजी पर 30.61km/kg की माइलेज देता है। Maruti Suzuki Baleno में 1197 cc का इंजन है और कीलेस एंट्री है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 55 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Maruti Suzuki Baleno price, Maruti Suzuki Baleno  mileage, auto news,

फाइल फोटो

कार में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

कार में चार वेरिएंट मिलते हैं और 88.5 Bhp की पावर है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट दिया गया है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले के साथ एडवांस फीचर्स हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो