whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

नए अवतार में आएगी Tata की ये हाई सेल कार, न्यू जनरेशन लुक्स और 26 की माइलेज

Tata Punch पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों इंजन ऑप्शन में आती है, इस कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं। कार में पावर विंडो और 16 इंच के टायर साइज आते हैं, इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
09:32 PM Jun 12, 2024 IST | Amit Kasana
नए अवतार में आएगी tata की ये हाई सेल कार  न्यू जनरेशन लुक्स और 26 की माइलेज
Tata Punch

Tata Punch facelift 2024 details in hindi: टाटा मोटर्स की पंच एंट्री लेवल गाड़ियों में हाई सेल कार है, इसमें पांच सीट के साथ किफायती कीमत पर एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह कार सीएनजी और इलेक्ट्रिक इंजन में भी आती है, जिससे यह कार कम रनिंग कॉस्ट पर पड़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स के साथ कंपनी अपनी इस कार का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने पर काम कर रही है। हाल ही में नए वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह नया अपडेट वर्जन नंबवर 2024 में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

अनुमान है कि इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कार के एक्सटीरियर में कुछ चेंज किए जा सकते हैं। कार के फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट और टेललाइट के स्टाइल में कुछ बदलाव होंगे। आंकड़ों पर गौर करें तो मई 2024 में टाटा पंच के कुल 18949 यूनिट्स की सेल हुई है। बाजार में यह कार Hyundai Exter, Maruti Fronx, Maruti Ignis और Citroen C3 जैसे गाड़ियों से कम्पीट करती है।

Tata Punch EV

कार में 140 kmph की टॉप स्पीड और हाई स्पीड 

Tata Punch में दो ड्राइविंग मोड सिटी और ईको आते हैं, सिटी पर कार हाई पावर जनरेट करती है और ईको पर हाई वे पर हाई माइलेज को सपोर्ट करती है। इस कार में तेज स्पीड के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कार में 140 kmph की टॉप स्पीड मिलती है, ये कार महज 9 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेती है। कार में हाई परफॉमेंस के लिए 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कार को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिला हुआ है।

Tata Punch की किस महीने में कितनी हुई बिक्री यहां पढ़ें..

Tata Punch में आते हैं ये फीचर्स

  • एलईडी हेडलाइट और टेललाइट
  • पावर विंडो और 16 इंच के टायर साइज
  • टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम रियर सीट पर एसी वेंट
  • कार में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है।
  • इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस आती है।

Tata Punch की कीमत और माइलेज

  • कार का बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।
  • सीएनजी वर्जन में यह कार 8.24 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रही है।
  • ईवी वेरिएंट की कीमत 11.66 लाख रुपये ऑन रोड है।
  • CNG पर 26.99 km/kg की माइलेज देती है।
  • पेट्रोल पर यह कार 18.8kmpl की माइलेज जनरेट करती है।

इस कार में सीएनजी इंजन और एडवांस फीचर्स

मार्केट में इस कार की Hyundai Exter से सीधी टक्कर होती है। Exter की बात करें तो इसमें सीएनजी इंजन अवेलेबल है। इस कार के पेट्रोल का बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। वहीं, कार का सीएनजी इंजन शुरुआती कीमत 10.28 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। Hyundai Exter में 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन है, यह कार रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड एंकरेज सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है। कार में हाई स्पीड के लिए 82 bhp की पावर और माइलेज के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Hyundai Exter में आते हैं ये फीचर्स

  • छह एयरबैग और अलॉय व्हील
  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, जो हादसे से बचाने के लिए अलर्ट जारी करता है।
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन।
  • यह कार 8 इंच के एचडी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।
  • पांच सीट और 150 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
  • डैशकैम और चार वेरिएंट आते हैं
  • एलईडी लाइट और रियर सीट पर एसी वेंट

ये भी पढ़ें: Tata Harrier EV होगी लॉन्च, Mahindra की इस SUV को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Kia Carnival का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, Nissan X-Trail भी इंडिया में आने को तैयार 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो