होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Tata Punch के ये दो वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे! वेबसाइट से भी हटाया, जानें कारण

Tata Punch देश की टॉप-सेलिंग कारों में से एक है। हालांकि पंच के दो वेरिएंट्स अब ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे। अब इसके पीछे क्या कारण है आइए विस्तार से जानते हैं।
02:21 PM Oct 29, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Tata Punch discontinued: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय कार बाजार में अपनी खास जगह बना ली है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में तो कंपनी काफी मजबूत है। टाटा पंच की बिक्री भारत में खूब होती है। कम बजट में आने वाली यह कार बिल्ड क्वालिटी में भी सॉलिड है। यह देश की टॉप-सेलिंग कारों में से एक है। हालांकि पंच के दो वेरिएंट्स अब ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे। अब इसके पीछे क्या कारण है आइए विस्तार से जानते हैं।

Advertisement

टाटा ने बंद किए Punch दो वेरिएंट

टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Punch के एडवेंचर और एडवेंचर रिदम ट्रिम को वेबसाइट से हटा दिया है। यानी अब ये बंद हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर दी है। हालांकि, इसको लेकर आधकारिक जानकारी नहीं आयी है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी बिक्री काफी कमजोर थी, जिसकी वजह से इन्हें हटाया गया है।  एडवेंचर पर्सोना के तहत एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर S और एडवेंचर S ट्रिम लेवल मिलते थे। अब ग्राहक सिर्फ दो वेरिएंट्स ही खरीद पाएंगे। आइए जानते है...

Tata Punch facelift

टाटा पंच की कीमत और फीचर्स।

Advertisement

टाटा मोटर्स ने इस साल सितंबर महीने में पंच को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने नई पंच को प्योर, प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर S, एडवेंचर S, एक्म्प्लिश्ड , एक्म्प्लिश्ड S, क्रिएटिव और क्रिएटिव S में पेश किया था। Punch के बेस वेरिएंट की कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.20 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।अब फेस्टिव सीजन को देखते हुए, कंपनी Punch पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट भी दे दिया है ।

Tata Punch के फीचर्स की बात करने तो इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं है ।  इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है ।  इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, सेंटर कंसोल की सुविधा मिलती है।

परफॉरमेंस के लिए टाटा पंच 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 87 bhp की पावर और 115 Nm  का टॉर्क पैदा करता है।

पंच को आप CNG ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।  टाटा पंच की सबसे  खास बात ये है कि BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इस गाड़ी में 6-एयरबैग, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:  Dhanteras पर ग्राहकों को चांदी, 81000 के डिस्काउंट पर घर लाएं Hyundai की कार

Open in App
Advertisement
Tags :
Tata PunchTata Punch discontinuedTata Punch Price
Advertisement
Advertisement