होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

26kmpl की माइलेज, 6.12 लाख कीमत, Tata ने अपनी इस कार के ईवी वर्जन पर घटा दिए 1.2 लाख

Tata की इस कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का फीचर मिलता है। ये कार डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सनरूफ के साथ ऑफर की जाती है।
09:38 PM Oct 06, 2024 IST | Amit Kasana
Advertisement

Tata Punch.ev price reduced by ₹1.2 lakh: टाटा मोटर्स कम पैसे में ज्यादा देने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में टाटा की मिडिल क्लास के लिए एक शानदार कार है Tata Punch. खास बात ये है कि ये कार सीएनजी, पेट्रोल और ईवी तीनों इंजन ऑप्शन में आती है। दिवाली पर कंपनी ने अपनी Punch.ev पर 1.2 लाख रुपये तक घटा दिए है। अब ये शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

Advertisement

वहीं, कार का पेट्रोल वर्जन 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। ये जबरदस्त कार CNG पर 26.99 km/kg की हाई माइलेज देती है। हाल ही में कंपनी ने इसका नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। जिसमें अब सेंटर कंसोल में ही यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस कार में 1.2 लीटर का इंजन पावरट्रेन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘मिडिल क्लास’ की फेवरेट इस स्कूटी पर 20000 रुपये हुए कम, जानें माइलेज  

Advertisement

Tata Punch फैमिली के लिए कितनी सेफ?

Tata Punch को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिली हुई है, ये फैमिली के लिए सेफ कार है। इस कार में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है, जिससे टूटी सड़कों और कच्चे रास्तों पर यह कार स्मूथ राइड देती है। कार में वायरलेस चार्जर और एलईडी हेडलाइट दी गई है। ये हाई पावर कार है, जो सड़क पर तेज रफ्तार के लिए 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Tata Punch
Key Specifications
Fuel TypePetrol
Engine1199 cc
TransmissionManual
Mileage20.9 kmpl
Power
84 bhp @ 6000 rpm

Tata Punch में सभी एडवांस सिस्टम

Tata Punch में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ये कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, कार में दो ड्राइविंग मोड सिटी और ईको मिलते हैं। टाटा की ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एडवास्टड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस न्यू जनरेशन कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Tata PunchMonthly Sales
MonthSales No.
Mar 202417,547
Apr 202419,158
May 202418,949
Jun 202418,238
Jul 202416,121
Aug 202415,643

Tata Punch में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

ये भी पढ़ें: 34kmpl की माइलेज, 6.66 लाख कीमत, Maruti की इस कार के हर दिन बिक रहे 500 यूनिट्स

Open in App
Advertisement
Tags :
Tata Punch
Advertisement
Advertisement