whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

187 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 366 लीटर का बूट स्पेस Tata की फ्यूचरिस्टिक कार

Tata Punch में चार वेरिएंट आते हैं। कार का पेट्रोल वर्जन 88 PS की पावर देती है। इसमें 115 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।
08:00 AM Nov 07, 2023 IST | Amit Kasana
187 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस  366 लीटर का बूट स्पेस tata की फ्यूचरिस्टिक कार
Tata Punch

Tata Punch: टाटा पंच मिडिल सेगमेंट की सस्ती कार है। सितंबर 2023 में इसके कुल 13036 यूनिट्स की सेल हुई थी, जो अक्टूबर में बढ़कर 15317 यूनिट्स पहुंच गई। यह 5 सीटर कार है। कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिससे लंबे सफर में अधिक सामान लेकर सफर किया जा सकता है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 187 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे खराब रास्तों पर भी यह स्मूथ राइड देती है। Tata Punch शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का टॉप मॉडल 10.10 लाख रुपये का मिलता है।

Advertisement

कार के फ्रंट में डुअल एयरबैग

इस कार में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। CNG पर यह कार 26.99km/kg की माइलेज देता है। कार में चार वेरिएंट आते हैं। कार का पेट्रोल वर्जन 88 PS की पावर देती है। इसमें 115 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। कार के फ्रंट में डुअल एयरबैग मिलते हैं। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। पेट्रोल पर यह कार 20.09 kmpl की माइलेज देती है।

Advertisement

कार में ऑटो एसी और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम

इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। कार का सीएनजी वर्जन 73.5 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क देता है। यह कार 7 इंच के सेमी डिजिटल इंस्ट्रृमेंट पैनल और ISOFIX चाइल्ड एंकर दिया गया है। कार में ऑटो एसी और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसमें क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स है। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलता है। बाजार में यह Hyundai Exter और Maruti Ignis को टक्कर देती है। एंटी ब्रेकिंग सिस्टम सेंसर से चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है।

Advertisement

1.2-लीटर के पेट्रोल इंजन

Hyundai Exter की बात करें तो यह कार 1.2-लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह कार सीएनजी में भी आती है। कार का बेस मॉडल 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 10.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह कार सात कलर ऑप्शन में मिलती है। कार में पांच वेरिएंट मिलते हैं। यह कार 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क देती है। कार में छह एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

(https://fooplugins.com/)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो