whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Tata की 7 Seater car, 16 की माइलेज और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, Toyota Innova को देती है टक्कर

टोयोटा की इस बिग साइज कार में 7 और 8 दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। यह कार वाहन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे न्यू जनरेशन फीचर्स के साथ आती है।
07:33 PM Jul 01, 2024 IST | Amit Kasana
tata की 7 seater car  16 की माइलेज और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन  toyota innova को देती है टक्कर
Tata Safari

Tata 7 Seater car: टाटा मोटर्स बिग साइज गाडियों का बादशाह है, कंपनी एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियां ऑफर करती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक स्मार्ट कार है Safari. यह दमदार कार 2.0-लीटर के डीजल इंजन के साथ आती है। हाई पिकअप के लिए इस कार में 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कंपनी अपनी इस बिग साइज कार में छह और सात दोनों सीट ऑप्शन दे रही है।

Tata Safari शुरुआती कीमत 20.47 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है। कंपनी का दावा है कि कार में 16.3 kmpl तक की माइलेज निकलती है। फिलहाल इसका केवल डीजल इंजन आता है, कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है, जो इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। यह कार छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है। ADAS सेंसर से चलता है और किसी अन्य वाहन के ज्यादा नजदीक आने और हादसे का खतरा होने पर अलर्ट जारी करता है।

Tata Safari में एडवांस सेफ्टी फीचर्स 

यह 4-सिलेंडर इंजन कार है, जो खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है। कार को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 10 वेरिएंट आते हैं। कार में हिल होल्ड कंट्रोल का भी फीचर मिलता है, जिससे इसे ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। कार का टॉप वेरिएंट 34.61 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है।

Tata Safari में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में नेविगेशन डिस्प्ले और हाई स्पीड के लिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
  • कार में 10-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम आता है।
  • इसमें LED हेडलाइट और डीआरएल दी गई है।
  • कार में क्रूज कंट्रोल और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
  • कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है।
  • कार के टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील और सनरूफ ऑफर की जाती है।
  • कार में 10-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम मिलता है।

Tata Safari 
Car Specifications
Price
Rs. 20.47 Lakh onwards
Mileage
14.5 to 16.3 kmpl
Engine1956 cc
Safety
5 Star (Bharat NCAP)
Fuel TypeDiesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity6 & 7 Seater

Toyota Innova Crysta 8 सीट और बड़े टायर साइज

टोयोटा की इस बिग साइज कार में 7 और 8 दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 25.05 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। इस कार में वाहन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे न्यू जनरेशन फीचर्स मिलते हैं। इस कार में खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देने के लिए 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन हाई स्पीड जनरेट करने के लिए 150 PS की पावर और 343 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

Toyota Innova Crysta 
Car Specifications
Price
Rs. 25.05 Lakh onwards
Engine2393 cc
Safety
5 Star (ASEAN NCAP)
Fuel TypeDiesel
TransmissionManual
Seating Capacity7 & 8 Seater

Toyota Innova Crysta में मिलते हैं ये फीचर्स

  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है, जो तेज स्पीड देता है।
  • कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग आते हैं।
  • इसके फ्रंट और रियर दोनों जगह पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
  • इस कार में पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।
  • डुअल टोन कलर ऑप्शन और ट्यूबलेटस टायर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Hybrid में आएंगी Maruti और Skoda की ये दमदार गाड़ियां, रनिंग कॉस्ट पड़ेगी कम

ये भी पढ़ें:  इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बदल जाएगी सूरत, आने वाली हैं ये 2 न्यू जनरेशन फ्यूचरिस्टिक लुक्स कारें

ये भी पढ़ें: 11 लाख शुरुआती कीमत में आते हैं SUV के ये 2 ऑप्शन, हाई माइलेज और शानदार फीचर्स

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो