इस वजह से Tata Safari और Harrier पर मिल रहा है 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें
Tata Motors Cars Discount: मई का महीना चल रहा है और कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए ऑफर्स और डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। इस महीने अगर आप टाटा मोटर्स की सफारी या हैरियर ख़रीदने की सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलने वाला क्योंकि कंपनी इन दोनों ही गाड़ियों पर दे रही है काफी बड़ा डिस्काउंट। इसके अलावा टिगोर, टियागो, पंच और Nexon पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। जानते है किस मॉडल पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट...
Tata Safari और
Tata Harrier 2023
पर 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट
इस महीने टाटा सफारी और हैरियर पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 75,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है। लेकिन ध्यान रहे ये डिस्काउंट नए वेरिएंट्स पर नहीं बल्कि मई 2023 के प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट्स पर है। नए वेरिएंट्स (May 2024) पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि दोनों ही गाड़ियों में 2.0L का डीजल इंजन लगा है जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्च देता है। इनमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। हैरियर की एक्स-शो रूम कीमत15.49 लाख रुपये से लेकर 26.44 लाख रुपये तक जाती है। जबकि सफारी की एक्स-शो रूम 16.19 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये तक जाती है।
इन कारों पर भी है बढ़िया डिस्काउंट
कंपनी प्री-फेसलिफ्ट Nexon पर 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जबकि नई Tiago और Tigor पर आप पूरे 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसका अलावा टाटा Altroz पर 55,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इस कार की कीमत 6.65 लाख रुपये से लेकर 10.80 लाख रुपये तक जाती है। टाटा पंच पर 10 हजार रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: सावधान! कार सर्विस सेंटर वाले ऐसे लगाते हैं चूना, बचने के लिए करें ये काम