whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Tata Sierra EV की लॉन्च डेट आई सामने, उससे पहले जान लें इलेक्ट्रिक कारों के ये बेस्ट ऑप्शन

Tata Sierra EV में 2450 mm का लंबा व्हीलबेस दिया गया है, कार की रियर सीट को हटाकर सीट बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा। कार में सिंगल चार्ज पर लगभग 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।
05:07 PM Jun 12, 2024 IST | Amit Kasana
tata sierra ev की लॉन्च डेट आई सामने  उससे पहले जान लें इलेक्ट्रिक कारों के ये बेस्ट ऑप्शन
Tata Sierra EV

Tata Sierra EV may launch soon details in hindi: टाटा की बिग साइज एसयूवी Sierra का कभी मार्केट में जलवा था। बंद होने के बाद अब यह दोबारा लॉन्च होने वाली है। इस बार इसमें डीजल नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक इंजन मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Sierra EV मार्च 2026 तक लॉन्च कर दी जाएगी। यह मल्टी पर्पज कार होगी, जिसमें पांच और सात सीट ऑप्शन मिल सकते हैं। अनुमान है कि यह कार 25 से 30 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। बाजार में 30 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में MG ZS EV और Hyundai Kona Electric आती हैं।

पहले नई आने वाली Tata Sierra EV को जान लें

यह 5 डोर कार है, जिसकी लंबाई 4150 mm की होगी। टाटा की इस बिग साइज कार की चौड़ाई 1,820 mm की मिलेगी। इसमें सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। कार की हाइट 1675 mm की है, कार में 2450 mm का लंबा व्हीलबेस दिया गया है। लंबे व्हीलबेस से कार को डैशिंग लुक्स मिलेंगे और इसे चलाना आसान होगा।

Tata Sierra EV 5-door design launch soon

Tata Sierra EV में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

  • रियर सीट को हटाकर सीट बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा।
  • चौड़े टायर और अलॉय व्हील
  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट

tata sierra, tata motors

  • टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल
  • फ्रंट में चार्जिंग प्वाइंट और मस्कुलर लुक्स
  • ड्राइवर केबीन में और पीछे दोनों जगह एयरबैग मिलेंगे।

MG ZS EV में 50.3 kWh पावर की दमदार बैटरी

यह कार शुरुआती कीमत 20.13 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलती है। कार का टॉप मॉडल 26.57 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। एमजी की इस स्टाइलिश कार में 50.3 kWh पावर की दमदार बैटरी दी गई है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 461 Km तक चलती है। यह कार फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। फास्ट चार्जर से यह कार 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। न्यू जनरेशन के लिए कंपनी अपनी इस कार में Glaze Red, Aurora Silver, Starry Black और Candy White चार कलर ऑप्शन ऑफर कर ही है।

MG ZS EV में मिलते हैं ये डैशिंग फीचर्स

  • हाई स्पीड के लिए 174.33 Bhp की हाई पावर जनरेट करती है।
  • सामान्य चार्जर से यह कार 16 घंटे में फुल चार्ज होती है।
  • यह पांच सीटर कार है, जिसमें ऑटोमेट्रिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
  • सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग हैं, Euro NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
  • 10.1-inch का टच स्क्रीन इंफोटेंनमेंट सिस्टम
  • सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है।
  • टॉप मॉडल में पैनोरेमिक सनरूफ
  • पावर ड्राइवर सीट और 360 डिग्री कैमरा
  • वायरलेस फोन चार्जर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

hyundai kona ev

hyundai kona ev

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक में कौन-कौन से फीचर हैं?

  • एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललाइट
  • कॉर्नरिंग लाइट और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट
  • रूफ रेल और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं
  • ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल और हीटिंग फंक्शन
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs

Hyundai Kona की कीमत

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक शुरुआती कीमत 25.44 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलती है, इसका टॉप मॉडल 25.63 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।

Kona में कौन-कौन से वेरिएंट आते हैं?

हुंडई कोना ईवी में केवल एक वेरिंएट है, जो प्रीमियम सेगमेंट में आता है, इसमें वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट, 10-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और छह एयरबैग दिए गए हैं। यह कार टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ऑफर की जा रही है

Hyundai Kona की बैटरी पावर और रेंज

कोना ईवी में दमदार 39.2kWh का बैटरी पैक मिल रहा है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सड़क पर हाई पिकअप के लिए 134bhp की पावर और 395Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 452km तक की रेंज देती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती हैं ये बाइक्स, पावर और लुक्स में नहीं हैं किसी से कमत्तर

ये भी पढ़ें: Tata Harrier EV होगी लॉन्च, Mahindra की इस SUV को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Kia Carnival का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, Nissan X-Trail भी इंडिया में आने को तैयार 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो