whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tax Free Cars: इन कारों पर नहीं लगता टैक्स, लिस्ट में Maruti से लेकर Toyota शामिल, लाखों की होगी बचत

Tax Free Cars: अगर आप भी इस महीने कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको उन सभी कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो टैक्स फ्री हैं और CSD पर उपलब्ध हैं।
10:14 AM Nov 14, 2024 IST | Bani Kalra
tax free cars  इन कारों पर नहीं लगता टैक्स  लिस्ट में maruti से लेकर toyota शामिल  लाखों की होगी बचत

Tax Free Cars: कार डीलरशिप पर अभी भी पुराना स्टॉक बचा हुआ है, जिसे बेचने के लिए काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कार कंपनियों ने CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर भी अपनी कुछ कारों को टैक्स फ्री कर दिया है। खास बात ये है कि फेस्टिव सीजन पर टैक्स फ्री हुई कारों का दौर अभी भी जारी है। अगर आप भी इस महीने कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको उन सभी कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो टैक्स फ्री हैं और CSD पर उपलब्ध हैं। इस लिस्ट में मारुति, हुंडई और टोयोटा की कारें शामिल हैं। इन कारों पर 3 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।

Advertisement

Toyota Cars (Tax free)

इस महीने टोयोटा हायराइडर टैक्स फ्री हो गई है। इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये तक कम हुई है। इसके अलावा हाई क्रॉस लगभग 3.11 लाख रुपये सस्ती हो गई है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। ये दोनों SUV सिटी और हाईवे पर जमकर चलती हैं। सेफ्टी के लिए इन गाड़ियों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Advertisement

Advertisement

Maruti Baleno (Tax Free)

मारुति सुजुकी बलेनो टैक्स फ्री हो गई है और इस कार पर 1.15 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। कीमत की बात करने तो बलेनो के डेल्टा CNG 1.2L 5MT  वेरिएंट की कीमत 8.40 लाख रुपये है लेकिन CSD स्टोर पर इसी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.25 लाख रुपये है। वहीं बलेनो जेटा CNG 1.2L 5MT वेरिएंट की CSD एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको मारुति सुजुकी या CSD स्टोर्स से संपर्क करना होगा। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EPS, सीट बेल्ट और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बलेनो भारत में खूब पसंद की जाती है। यह कार हर महीने टॉप 10 में शामिल होती है। इसमें 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा। कार में स्पेस की कोई कमी नहीं है।

Maruti Fronx (Tax Free)

मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx भी टैक्स फ्री हो चुकी है। यह कार भारत में खूब बिकती है। फ्रोंक्स को आप CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी वजह से इसकी कीमत कम हुई है। CSD स्टोर पर भारतीय जवानों को GST, 28% की जगह सिर्फ 14% ही टैक्स देना पड़ता है जिसकी वजह से कीमत कम होती है। भारतीय जवानों को ही टैक्स फ्री का फायदा मिलेगा। कीमत की बात करें तो फ्रोंक्स के सिग्मा वेरिएंट पर 1.60 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है और यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। अब टैक्स फ्री का फायदा आम ग्राहकों को नहीं मिलेगा।

Maruti Wagon R CNG (Tax Free)

मारुति वैगन-आर CNG भी टैक्स फ्री हो गई है। टैक्स फ्री होने के बाद कार 98000 रुपये तक सस्ती हो गई है। वैगनआर को देशभर के कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। CSD पर इस कार पर लगने वाला टैक्स 28% की जगह सिर्फ 14% ही देना पड़ता है। अगर आपके कोई रिश्तेदार या भाई सेना में है तो आप इस डील का फायदा उठा सकते हैं लेकिन गाड़ी आपके नाम नहीं होगी लेकिन डिस्काउंट का फायदा आपको जरूर मिल सकता है।

Maruti Brezza (Tax Free)

मारुति ब्रेजा भी टैक्स फ्री की लिस्ट में आ चुकी है। आम ग्राहकों के लिए ब्रेजा की जहां कीमत 8.34 लाख रुपये है तो वहीं CSD पर इसकी कीमत 751,434 रुपये है। इस कार पर 82,566 रुपये की बचत हो रही है, जबकि ब्रेज़ा के अन्य वेरिएंट पर टैक्स के 2,66,369 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। ब्रेज़ा में 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Hyundai i20 (Tax Free)

हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 को Tax Free कर दिया। टैक्स फ्री होने पर इसकी कीमत काफी कम हो गई है। CSD के माध्यम से i20 कार खरीदने पर 1.57 लाख रुपये तक की बचत होगी। Hyundai i20 Magna वेरिएंट की कीमत 7,74,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर यही मॉडल आपको 6,65,227 लाख रुपये की कीमत में मिलेगा। इसके अलावा Hyundai i20 sport वेरिएंट की कीमत 8,37,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 7,02,413 लाख रुपये रहेगी। Hyundai i20 Asta वेरिएंट की कीमत 9,33,800 लाख रुपये है। i20 में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टैक्स फ्री का फायदा भारतीय जवानों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: आ रही है TVS की पहली एडवेंचर बाइक, Royal Enfield को मिलेगी कड़ी टक्कर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो