whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Driving Car in Snow: बर्फ में कार चलाते हुए इन बातों का रखें ध्यान, सफर होगा आसान

Tips for Driving Car in Snow: जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले 4 दिन से बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां पर्यटकों की संख्या में एकदम इजाफा हुआ है।
06:53 PM Dec 11, 2024 IST | Amit Kasana
driving car in snow  बर्फ में कार चलाते हुए इन बातों का रखें ध्यान  सफर होगा आसान
प्रतिकात्मक फोटो

Tips for Driving Car in Snow: नए साल पर अक्सर लोग बर्फ देखने हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड जाते हैं। अगर आप अपनी कार से बर्फ में जाने के बारे सोच रहे हैं तो आपको ड्राइविंग के दौरान इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आए दिन सोशल मीडिया पर बर्फ में कार फिसलने, ड्राइवर द्वारा उन पर नियंत्रण खोने और सड़क हादसों की वीडियो आती हैं।

Advertisement

कार एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर हम अपनी स्पीड पर कंट्रोल रखें और छोटी-छोटी कुछ बातों का ध्यान रखें तो बर्फ में आसानी से अपना वाहन चला सकते हैं। बता दें जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले 4 दिन से बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां पर्यटकों की संख्या में एकदम इजाफा हुआ है, लोग अपनी गाड़ियों ने यहां घूमने पहुंच रहे हैं।

Advertisement

ढलान पर एडिशनल सेफ्टी की जरूरत

पहाड़ी और ढलान पर हमें गाड़ी चलाते हुए ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। बर्फ के ऊपर कार चलाते हुए टायरों के फिसलने का खतरा रहता है। टायर को रोकने और नियंत्रण बनाए रखने में दिक्कत आती है। ऐसे में ड्राइविंग एक्सपर्ट कहते हैं कि यदि आपका वाहन पकड़ खोने लगे, तो अपने पैर को एक्सीलेटर से हटा लें और जिस दिशा में आप जाना चाहते हैं, उस दिशा में आराम से धीरे से स्टीयरिंग को करें।

Advertisement

फ्रंट-व्हील ड्राइव है सही ड्राइविंग मोड

फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ सुरक्षित सफर किया जा सकता है। दरअसल, फ्रंट व्हील ड्राइव में केवल आगे के दो पहिये काम करते हैं। फ्रंट-व्हील ड्राइव वाहन को रियर-व्हील ड्राइव कार की तुलना में बर्फीली परिस्थितियों पर ज्यादा बेहतर तरीके से संभालते हैं। इस ड्राइव मोड में इंजन का वजन फ्रंट पहियों पर पड़ता है, जिससे पकड़ और ट्रैक्शन में सुधार होता है।

कार की स्पीड रखें हमेशा कम

बर्फ में गाड़ी चलाते समय उसकी गति को हमेशा कम रखने की कोशिश करें। रेस को धीरे-धीरे बढ़ाएं, बर्फीली सड़कें बेहद फिसलन भरी होती हैं, जिससे आपके वाहन को चलाना और नियंत्रित करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

टायर बदलने से होगी हैंडलिंग मजबूत

बर्फ में कार चलाने के अलग से टायर आते हैं, उन्हें लगवाया जा सकता है। इन टायरों से वाहन की पकड़ और हैंडलिंग मजबूत हो जाती है, ये टायर खास बर्फ में चलने के लिए ही डिज़ाइन और रबर मटेरियल से बनें होते हैं, जिससे वह कम फिसलते हैं और हादसों से बचाव करने में मददगार हैं।

कार की छत और खिड़कियों से बर्फ करें साफ

अपनी कार की खिड़कियों और छत से बर्फ को नियमित साफ करते रहें। हमेशा बर्फ को अच्छी तरह से साफ करने के कुछ मिनट बाद निकालें। सफर से पहले सड़क पर अधिकतम विजिबिलिटी जरूर पता कर लें। सफर से पहले अपनी कार की हेडलाइट, ब्रेक, टेललाइट, बैटरी और वाइपर को चेक कर लें। कई महंगी गाड़ियों में ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम होते हैं जो ऑटोमैटिक रूप से बर्फ में कार चलाने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के 63% लोगों को नहीं पता अपनी कार का PUC स्टेटस! रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो