150-200cc सेगमेंट की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स, ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये बाइक
Best Selling bikes: देश में 150cc से लेकर 200cc बाइक सेगमेंट भी काफी बड़ा है। बजाज ऑटो से लेकर टीवीएस की बाइक्स को आपको खूब देखने को मिल जायेगी। टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी अप्रैल महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। आइये जानते हैं पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 बाइक्स के बारे में...
10. Suzuki Gixxer
सुजुकी जिक्सर की पिछले महीने 1,364 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जिसे बाद यह 10वें नंबर अपनी जगह बनाने में सफल रही। यह एक स्पोर्टी बाइक है जोकि अपने दमदार इंजन के लिए जानी जाती है।
0. Hero Xtreme 160/200
नौवें नंबर पर Hero Xtreme 160/200 बाइक रही है जिसकी पिछले महीने कुल 2,937 यूनिट्स की बिक्री हुई। यूथ को एक्सट्रीम बाइक काफी पसंद आती है।
8. KTM 200
स्पोर्टी बाइक की चाहत रखने वालों के लिए KTM 200 एक अच्छी बाइक है। पिछले महीने 3,023 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यह आठवें नंबर पर है।
7. Honda SP 160
होंडा एसपी 160 एक पावरफुल फैमिली बाइक है जिसकी पिछले महीने 4,815 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और यह अब सातवें नंबर पर आ गई है।
6. Yamaha R15
छठे नंबर Yamaha R15 ने अपनी जगह बनाई है इस बाइक की पिछले महीने 10,095 यूनिट्स की बिक्री हुई।
5. Yamaha R15
इसके अलावा 10,697 यूनिट्स की बिक्री के बाद Yamaha MT 15 की पांचवें नंबर पर है। बाइक स्पोर्टी है और डेली यूज़ के लिए बेहतर ऑप्शन है।
4. Yamaha FZ
चौथे नंबर पर Yamaha FZ बाइक रही है। पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक की 16,154 यूनिट्स की बिक्री की है।
3. Honda Unicorn
तीसरे नंबर होंडा यूनिकॉर्न रही है। पिछले महीने इस बाइक की 19,221 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यह बाइक काफी समय से बाजार में मौजूद है।
2. TVS Apache
दूसरे नंबर TVS Apache रही है, कंपनी ने पिछले महीने में इसकी 34,237 यूनिट्स की बिक्री की।
1. Bajaj Pulsar
नंबर वन की पोजीशन पर है बजाज पल्सर, भारत जिसकी पिछले महीने 45,512 यूनिट्स की बिक्री की थी।
यह भी पढ़ें: अगर महीनों खड़ी रहती है आपकी कार तो हो जायें सावधान! जानें कारण