whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, पहले नंबर पर इस स्कूटर ने मारी बाजी

Top 5 Best Selling Scooter: यहां हम आपको पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं
08:21 AM Jun 28, 2024 IST | Bani Kalra
ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर  पहले नंबर पर इस स्कूटर ने मारी बाजी

Top 5 Best Selling Scooter: देश में स्कूटर सेगमेंट काफी बड़ा हो गया है। ग्राहकों के पास भी अब काफी अच्छे ऑप्शन आ गये हैं। टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी बिक्री की रिपोर्ट जारी कर दी है। यहां हम आपको देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्कूटरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यदि आप इन दिनों एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि आपको यह पता चल सकेगा कि किस स्कूटर की डिमांड कितनी है।

भारत में बिकने वाले 5 स्कूटर

बिक्री के मामले में पहले नंबर पर इस बार भी Honda Activa रहा है। पिछले महीने इस स्कूटर की 2,16,352 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने एक्टिवा की 2,03,365 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार कंपनी ने 12,987 स्कूटर ज्यादा बेचे हैं। मई महीने में एक्टिवा की बाजार में 41.92%  हिस्सेदारी रही है। एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। लगातार इस स्कूटर की बिक्री बढ़ रही है। इस स्कूटर की कीमत 76 हजार रुपये से शुरू होती है।

दूसरे नंबर TVS Jupiter ने बाजी मारी है। पिछले महीने इस स्कूटर की 75,838 यूनिट्स की बिकी हुई।  वहीं सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) की 64,812 यूनिट्स की बिकी हुई और यह तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है। 37,225 यूनिट्स की बिक्री के साथ Ola s1 स्कूटर चौथे नंबर पर रहा है, जबकि 28,253 यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS Ntorq पांचवे नंबर अपनी जगह बनाने में सफल रहा है।

No.1टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरमई 2024
1Honda Activa216,352
2TVS Jupiter75,838
3Suzuki Access64,812
4Ola S137,225
5TVS NTorq29253

होंडा एक्टिवा के फीचर्स 

होंडा एक्टिवा में 110cc (PGM-FI), 4 stroke इंजन लगा है जो 5.77 KW की पावर और 8.90Nm टॉर्क देता है। इसमें Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन की मदद से बेहतर पावर और बढ़िया माइलेज मिलती है। एक लीटर में यह स्कूटर 50 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करता है।

एक्टिवा में 12 इंच के टायर्स  मिलते हैं। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। डेली यूज़ से लेकर ऑफिस आने-जाने के लिए यह अच्छा स्कूटर है। लेकिन आप इसे हाईवे पर नहीं ले जा सकते क्योंकि यह लंबी दूरी के लिए आरामदायक नहीं है। ज्यादा देर चलाने से आपके हाथों से लेकर पैरों में दर्द की समस्या आ सकती है साथ पीठ में भी दर्द की शिकायत हो सकती है।

कीमत और वेरिएंट

  • ACTIVA STD
  • 76,234 रुपये

ACTIVA DLX      

  • 78,734 रुपये

ACTIVA H-SMART

  • 82,234 रुपये

यह भी पढ़े: Tata Altroz Racer बनी सबसे तेज हैचबैक कार, इन दो कारों को छोड़ा पीछे

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो