whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

भारत में जमकर बिकी ये 5 SUV, क्रेटा को पीछे छोड़ पंच बनी नंबर 1

Best Selling SUVs: भारत में एसयूवी सेगमेंट काफी बड़ा हो गया है। अब हर जरूरत के हिसाब से आपको मॉडल मिल जायेंगे। यहां हम आपको उन 5 SUVs के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा हुई हैं...
03:03 PM Jun 12, 2024 IST | Bani Kalra
भारत में जमकर बिकी ये 5 suv  क्रेटा को पीछे छोड़ पंच बनी नंबर 1

Top 5 Best Selling SUVs: भारतीय कार बाजार में अब SUV सेगमेंट ने हैचबैक और सेडान कार सेगमेंट को पीछे छोड़ दिया हैं और ये बात हम नहीं बल्कि बिक्री के आंकड़े बयां कर रहे हैं। पिछले महीने भारत में वैसे तो कई SUVs की बिक्री जमकर हुई लेकिन उनमें से जिन 5 गाड़ियों के बारे में हम बात कर रहे हैं उनकी बिक्री ने कार बाजार को मजबूती दी है। यहां हम बात कर रहे हैं  टाटा मोटर्स से लेकर हुंडई की गाड़ियों के बारे में..

टाटा पंच (Tata Punch)

टाटा Punch लगातार बिक्री के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है। हर महीने इसकी बिक्री काफी अच्छी रहती है। पिछले महीने टाटा ने पंच की 18,949 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने इसकी 19,158 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार बिक्री में मामूली सी गिरावट देखने को मिली है लेकिन यह फिर भी देश की नंबर वन एसयूवी हैं। पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें 1.2L पेट्रोल इंजन दिया है।

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

मिड साइड एसयूवी सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया की क्रेटा ने एक बार ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। पिछले महीने हुंडई ने क्रेटा की 14,662 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने इसकी 15,447 यूनिट्स की बिक्री की थी। क्रेटा की कीमत 11 लाख  रुपये से शुरू होती है। यह 5 सीटर मॉडल और पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है।

टॉप 10 SUVsमई 2024मई 2023
टाटा पंच18,94919,158
हुंडई क्रेटा14,66215,447
मारुति ब्रेजा1418617,113
महिंद्रा स्कार्पियो/N13,71714,807
Maruti Fronx12,68114,286

मई 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 SUVs

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेजा ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। पिछले महीने हुंडई ने क्रेटा की 14,186 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने इसकी 17,113 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस गाड़ी में 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी कीमत 8.34 लाख रुपए से शुरू होती है। इसकी राइड क्वालिटी और हैंडलिंग बेस्ट इन क्लास मानी जाती है।


महिंद्रा स्कार्पियो/N (Mahindra Scorpio N)

पिछले महीने महिंद्रा स्कार्पियो/N की 13,717 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने इसकी 14,286 यूनिट्स की बिक्री की थी। स्कार्पियो/N फैमिली क्लास को खूब पसंद आ रही है। यह लम्बी दूरी के लिए एक दम परफेक्ट है। सेफ्टी के लिए इसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गये हैं।

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx)

मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश एसयूवी है। मारुति ने पिछले महीने इसकी 12,681 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,286 यूनिट्स की बिक्री का था। इसकी कीमत 7.82 लाख रुपए से शुरू होती है। कार का लुक यूथ को खूब पसंद आ रहा है। इसमें कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से जाना हो लद्दाख तो ये बेस्ट क्रूजर बाइक्स बन सकती है आपकी पसंद, कीमत 1.49 लाख से शुरू

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो