whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

ये 5 गलतियां आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर को कर देंगी बर्बाद, आज ही बंद करें ये काम

Biggest mistakes: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड इस समय काफी ज्यादा है। लोग खूब इन्हें खरीद रहे हैं। लेकिन इस्तेमाल करते समय कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिनकी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइफ को बर्बाद कर सकती हैं।
02:03 PM Jun 23, 2024 IST | Bani Kalra
ये 5 गलतियां आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर को कर देंगी बर्बाद  आज ही बंद करें ये काम

Electric Scooter Mistakes: भारत में अब हर महीने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री बढ़ रही है। नए-नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं। लेकिन अभी भी हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें सही तरीके से इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस्तेमाल करना नहीं आता है और जिसकी वजह से स्कूटर के साथ बैटरी और अन्य उपकरणों को भी काफी नुकसान होता है। इतना ही नहीं धीरे-धीरे माइलेज भी खराब होने लागती है। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप  इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लाइफ बढ़ा सकते हैं और इन्हें सुरक्षित भी रख सकते हैं।

स्पीड लिमिट का रखे ध्यान

पेट्रोल स्कूटर की ही तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी संभालकर चलाने की जरूरत है। इसलिए  स्पीड सही रखें। ओवरस्पीडिंग करने से बचें…क्योंकि ऐसा करने से इनकी रेंज में कमी आने लगती है। अगर आप 40-60 kmph की स्पीड से इन्हें राइड करते हैं तो आपको बढ़िया ड्राइविंग रेंज मिल जायेगी। इसलिए हाई स्पीड में इलेक्ट्रिक स्कूटर को राइड न करें …

बार-बार चार्ज करने बचें

अगर आप भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बार-बार चार्ज करते हैं तो आज ही ऐसा करना तुरंत बंद कर दें. इससे बैटरी पर खराब असर पड़ता है। बैट्री 10-15% होने पर ही चार्ज करना चाहिए और कभी भी 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए।

टायर्स में एयर-प्रेशर सही रखें

अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों टायर्स में सही एयर प्रेशर रखें, ऐसा करने से आपको बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी और टायर्स की भी लाइफ अच्छी रहेगी। कम या ज्यादा हवा से स्कूटर की परफॉरमेंस पर बुरा असर पड़ता है।

नॉर्मल चार्जर का करें इस्तेमाल

अगर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ फ़ास्ट और नॉर्मल चार्जर दिया जा रहा है तो कोशिश करें कि नॉर्मल चार्जर का ही इस्तेमाल करें … बार-बार फास्ट चार्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से राइडिंग रेंज में सुधार होता है।

धूप में पार्क न करें

अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को धूप में पार्क करते हैं तो आज ही ऐसा करना बंद करें। धूप में पार्क करने  स्कूटर काफी गर्म हो जाएगा बाद में इसमें काफी नुकसान भी हो सकता है। इसलिये अलावा स्कूटर की एक भी सर्विस मिस न करे।

यह भी पढ़ें: स्पेस के मामले में बड़ी कारों को टक्कर देती हैं ये छोटी SUVs, कीमत 5.99 लाख से शुरू

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो