इन 5 SUVs को घर लाने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, किसी पर 3 तो किसी पर 14 महीने की वेटिंग
Cars for long waiting period: Cars for long waiting period: हैचबैक और सेडान कारों की जगह अब ग्राहकों के घरों में SUVs ने जगह बनाना शुरू कर दिया है। इस समय कार बाजार में आपको कई अच्छे मॉडल आसानी से मिल जायेंगे। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाबसे उन्हें चुन सकते हैं। लेकिन इतने ऑप्शन होने के बाद भी सिर्फ कुछ ही गाड़ियां ऐसी हैं जिनकी भारी डिमांड है। लोग इन्हें खरीदने के लिए एक दम तैयार हैं फिर चाहे डिलीवरी के लिए कितना ही लंबा इंतजार क्यों न करना पड़े। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आये वो 5 गाड़ियां जिनके लिए आपको काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- वेटिंग: 6 महीने
- कीमत: 19.77 लाख से शुरू
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं । इसमें एक 2.0--लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 173hp की पावर देता है जबकि इसका दूसरा 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देता है 184hp की पावर। अब इस गाड़ी पर आपको 6 महीने की वेटिंग मिलेगी। सबसे ज्यादा डिमांड इसके हाइब्रिड मॉडल की है। इनोवा हाईक्रॉस सिटी ड्राइव से लेकर हाईवे पर जमकर चलती है। कीमत की बात करने Innova Hycross की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 19.77 लाख से लेकर 30.98 लाख रुपये तक जाती है।
खूबियां
- स्पेस
- फीचर्स
- बूट स्पेस
कमियां
- बॉडी रोल
- डिजाइन
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
- वेटिंग: 14 महीने
- कीमत: 19.99 लाख से शुरू
इस समय Innova Crysta पर 6 महीने की वेटिंग चल रही है। यानी अगर आप आज इसे बुक करते हैं तो इस साल नवम्बर-दिसम्बर तक इसकी डिलीवरी मिलेगी। कीमत की बात करने इनोवा क्रिस्टा की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 19.99 लाख से लेकर 26.55 लाख रुपये तक जाती है। इंजन की बात इसमें 2.4 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 150hp की पावर मिलेगी। लॉन्ग ड्राइव के लिए यह सबसे बेस्ट गाड़ी बताई जाती है। इसमें स्पेस काफी बढ़िया दिया गया है। ज्यादातर लोग इसे लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए ही खरीदना पसंद करते हैं।
खूबियां
- स्पेस
- फीचर्स
- बूट स्पेस
कमियां
- बॉडी रोल
- डिजाइन
Tata Nexon
- वेटिंग: 3 महीने
- कीमत: 7.99 लाख से शुरू
टाटा मोटर्स की Nexon अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी हैसेफ्टी में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है हर महीने इस गाड़ी की 15000 के आस-पास यूनिट्स बिक जाती हैं। इंजन की बात करने तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है। डिजाइन के मामले में यह उतनी इम्प्रेस नहीं करती लेकिन इसमें आपको अच्छा स्पेस मिल जाता है साथ ही यह पेट्रोल, डीजल, CNG और Ev ऑप्शन में आती है।
खूबियां
- स्पेस
- फीचर्स
- बूट स्पेस
कमियां
- इंजन में वाईब्रेशन
- डिजाइन
Kia Sonet
- वेटिंग: 3 महीने
- कीमत: 7.99 लाख रुपये से शुरू
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ सॉनेट अपने नए अवतार के साथ ग्राहकों को पसंद आ रही है इसमें 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 1.2L पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। इसमें फीचर्स आपको काफी अच्छे मिल जाते हैं। अगर आप नई सॉनेट को इस महीने बुक करते हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए आपको 90 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। सॉनेट की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
खूबियां
- डिजाइन
- फीचर्स
- इंजन
कमियां
- रियर स्पेस
- रियर सीट आरामदायक नहीं
Hyundai Venue
- वेटिंग: 3 महीने
- कीमत: 7.94 लाख रुपये से शुरू
स्टाइलिश डिजाइन की वजह से हुंडई की वेन्यू को खूब पसंद किया जा रहा है। इसकी कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.0L टर्बो और 1.2L पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इस एसयूवी में कनेक्टेड कार फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
खूबियां
- डिजाइन
- स्पेस
- फीचर्स
- इंजन
कमियां
- रियर स्पेस
- रियर सीट आरामदायक नहीं
Maruti Vitara Brezza
Maruti Suzuki Brezza
- वेटिंग: 3 महीने
- कीमत: 8.34 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा की इस समय भारी डिमांड है। इस समय इस एसयूवी पर एक महीने की वेटिंग चल रही है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी कीमत 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है। ब्रेज़ा की हैंडलिंग और राइड क्वालिटी काफी अच्छी है। लंबी दूरी के लिए इस समय ब्रेज़ा से बेहतर एसयूवी बाजार में नही है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको स्पेस अच्छा मिल जाता है। 5 लोगों के बैठने की इसमें जगह है।
खूबियां
- दमदार इंजन
- स्पेस
- फीचर्स
- इंजन
कमियां
- ज्यादा कीमत
- डिजाइन में नयापन नहीं
यह भी पढ़ें: Maruti Fronx Vs Tata Punch: CNG इंजन, किफायती कीमत, इन हाई माइलेज गाड़ियों के दीवाने हैं लोग