whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Toyota Innova Crysta पर कम हुआ Waiting Period, अब इतने समय में मिलेगी डिलीवरी

अगर आप Toyota Innova Crysta खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। अब इस गाड़ी के लिए आपको लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब Waiting Period 2-3 महीने का ही रह गया है।
03:21 PM Nov 20, 2024 IST | Bani Kalra
toyota innova crysta पर कम हुआ waiting period  अब इतने समय में मिलेगी डिलीवरी

Toyota Innova Crysta देश में खूब पसंद की जाती है। लम्बी दूरी के लिए इसे खरीदा जाता है। टोयोटा की यह सबसे बेहतरीन MPV है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का Waiting Period अब 2-3 महीने का हो गया है। इस बात की जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है। जबकि इसे पहले इस गाड़ी पर 3 महीने से ज्यादा का इंतजार ग्राहकों को करना पड़ रहा था। इतना ही नहीं इस साल जुलाई में इस गाड़ी पर करीब 5 महीने तक की वेटिंग चल रही थी। अगर आप भी इनोवा क्रिस्टा को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

Advertisement

इनोवा क्रिस्टा की कम हो गई बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनोवा क्रिस्टा के बेस मॉडल पर दो महीने तक की वेटिंग चल रही है और इसके मिड और टॉप वेरिएंट के लिए तीन महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी के लिए आपको बात दें कि कुछ समय पहले ही मिड वेरिएंट के तौर पर GX+ को लाया गया था, जिसके लिए तीन महीने की वेटिंग चल रही है।

Toyota Innova Crysta suv cars

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bharat Mobility 2025 में बाइक-स्कूटर का लगेगा मेला! TVS से लेकर Ola के स्कूटर होंगे पेश

Advertisement

इसमें है खास फीचर्स

Toyota Innova Crysta में उन सभी जरूरी फीचर्स को शामिल किया गया है जो ड्राइविंग को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इस गाड़ी में रियर कैमरा, ऑटो फोल्ड मिरर,  डायमंड कट अलॉय व्हील्स , वुडन पैनल, प्रीमियम फैब्रिक सीटें, 7-8 सीटों का ऑप्शन तक शामिल। इसके साथ ही इसमें 5 नए कलर्स को भी कर दिया गया है, जिसमें Super White, Attitude Black Mica, Avant-Garde Bronze Metallic, Platinum White Pearl and Silver Metallic शामिल हैं।

दमदार इंजन

परफॉरमेंस के लिए Toyota Innova Crysta में 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो 150 PS की पावर और 343Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। ड्राइविंग के लिए इसमें ईको और पावर मोड को भी दिया जाता है। भारत में इस गाड़ी का मुकाबला Kia Carens के डीजल मॉडल से माना जा रहा है।

कितनी है कीमत

टोयोटा Innova Crysta को सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही ऑफर किया जाता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 26.55 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत तक जाती है।

यह भी पढ़ें:  Tax Free मिल रही है Hyundai की ये सस्ती SUV, सिर्फ 5.43 लाख में लाओ घर, 27km का देगी माइलेज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो