होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Toyota Innova और Maruti Invicto की बढ़ी टेंशन, Skoda लेकर आई ये नई 5 Seater Car

नई कार में 1.5-लीटर और 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। यह कार डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर थीम और USB टाइप-C चार्जर के साथ मिलेगी।
05:04 PM Jul 10, 2024 IST | Amit Kasana
2024 Skoda Octavia
Advertisement

Toyota Innova and Maruti Invicto compete 2024 Skoda Octavia details in hindi: स्कोडा की कार दमदार बिल्ड क्वालिटी में मिलती हैं, कंपनी की गाड़ियों में हाई पावर इंजन ऑफर किया जाता है। कंपनी की एक धाकड़ सेडान कार है Skoda Octavia, जिसे कंपनी ने काफी समय पहले डिस्कंटीन्यू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अब इसे जल्द नए लुक्स में फिर दोबारा से लॉन्च करेगी। नई कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसके फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट और इंटीरियर में कई चेंज दिखेंगे।

Advertisement

Toyota Innova और Maruti Invicto से होगा मुकाबला 

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस फैमिली कार की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह कार दिसंबर 2024 तक इंडियन बाजार में फिर से पेश हो सकती है। अनुमान है कि इसका फेसलिफ्ट वर्जन शुरुआती कीमत 35 लाख से लेकर 40 लाख के बीच ऑफर किया जा सकता है। अपने प्राइस सेगमेंट में ये धांसू कार Toyota Innova और Maruti Invicto से कम्पीट करेगी।

 

Advertisement

Octavia में आएंगे एडवांस सेफ्टी फीचर्स और पावर 

नई Octavia में 1.5-लीटर और 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। एडिशन पावर के लिए इसे हाइब्रिड बनाया गया है। 2024 Skoda Octavia में डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर थीम और USB टाइप-C चार्जर मिलेगा। ये कार 13 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आएगी। कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक से जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इस सिस्टम से कार को तेज स्पीड में अचानक ब्रेक लगाने पर कार फिसलने से रोकने में मदद मिलती है। कार में हाई स्पीड 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें पावर स्टीयरिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले आता है।

 

Skoda Octavia 
Car Specifications
Fuel TypePetrol
Engine1984 cc
Power and Torque
188 bhp & 320 Nm
DriveTrainFWD
Acceleration9.3 seconds

 

Toyota Innova Crysta की बात करें तो ये कार सात और आठ दोनों सीट ऑप्शन में आती है। 

 

Toyota Innova Crysta 
Car Specifications
Price
Rs. 25.05 Lakh onwards
Engine2393 cc
Safety
5 Star (ASEAN NCAP)
Fuel TypeDiesel
TransmissionManual
Seating Capacity7 & 8 Seater

 

Toyota Innova Crysta में 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Toyota Innova Crysta में दमदार 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह कार पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और डुअल टोन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस बिग साइज कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं। यह कार एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ ऑफर होती है, इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार का धाकड़ इंजन हाई पिकअप के लिए 150 PS की पावर और 343 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार शुरुआती कीमत 25.05 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है।

 

Maruti Invicto 
Car Specifications
Price
Rs. 31.43 Lakh onwards
Mileage23.24 kmpl
Engine1987 cc
Fuel TypeHybrid
TransmissionAutomatic
Seating Capacity7 & 8 Seater

 

Maruti Invicto में 360-डिग्री कैमरा और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट 

Maruti Invicto का बेस मॉडल 31.43 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है। इस कार में दो वेरिएंट आते हैं, कार में सात और आठ दोनों सीट ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में एलईडी हेडलाइट और दो क्रोम स्लैट मिलती हैं। यह कार ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और शार्क-फिन एंटीना के साथ आती है। इस एसयूवी कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, हाई पावर के लिए इसमें 172bhp की पावर और 188Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Skoda की नई SUV कार, 19 की माइलेज, 270 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

Open in App
Advertisement
Tags :
Skoda Octavia
Advertisement
Advertisement