Toyota ने लॉन्च की नई 8 सीटर कार, पेट्रोल और डीजल का ऑप्शन, जानें कीमत
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (O) पेट्रोल वेरिएंट में एक नया ग्रेड पेश कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इनोवा हाइक्रॉस में 10 से ज्यादा एडवांस्ड कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलते हैं। इस नए वेरिएंट की बुकिंग्स पहले से ही खुल गयी थी और आज से (April 15, 2024) डिलीवरी शुरू कर दी जायेगी।
इनोवा हाईक्रॉस अपने सेगमेंट की एक बेस्ट सेलिंग एमपीवी है। इसमें आपको न सिर्फ बढ़िया स्पेस मिल जाता है बल्कि इसमें आराम भी काफी अच्छा मिलता है। यही वजह से है कि जो लोग लम्बी यात्रा करते हैं वो टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस को खरीदना पसंद करते हैं इनोवा हाईक्रॉस को खरीदने पसंद करते हैं।
Innova HyCross petrol GX (O) पेट्रोल वेरिएंट के फीचर्स
नए वेरिएंट में फ्रंट LED फोग लैम्प्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए हैं, इसके अलावा इसमें रियर Defogger लगे हैं। इस गाड़ी में Chestnut थीम इंटीरियर मिलता है। सॉफ्ट टच मटेरियल डोर्स पैनल, डैशबोर्डं पर मिलता है।
मिड ग्रेड फेब्रिक सीट्स और रियर सनशेड जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो AC, 10.1 इंच अ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर लैस एप्पल कार प्ले और पनारोमिक व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में 7-8 सीटर का ऑप्शन मिलता है।
कीमत और वेरिएंट
Hycross Petrol GX (O) – 8-Seater: 20.99 लाख रुपये
Hycross Petrol GX (O) – 7-Seater: 21.13 लाख रुपये