whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सावधान! कार हो या बाइक, अब कटेगा 10000 का चालान! बदल गया ट्रैफिक नियम

Traffic challan: दिल्ली में गाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस हर छोटे-बड़े वाहन की जांच कर रही है। ताकि किसी भी तरह दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति न बढ़े।
09:58 AM Nov 22, 2024 IST | Bani Kalra
सावधान  कार हो या बाइक  अब कटेगा 10000 का चालान  बदल गया ट्रैफिक नियम

Traffic challan of Rs 10,000 : टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर और 4-व्हीलर चलाने वालों के लिए ये खबर काम की हुई। बढ़ते प्रदूषण की वजह से अब ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए ट्रैफिक नियम में बड़ा बदलाव हुआ है। पकड़े जाने पर आपका 10000 रुपये का चालान कट सकता है। आपकी एक छोटी सी लगती आपको मुश्किल में डाल सकती है। आइये जानते है आखिर क्या है नया नियम और कैसे इसे बच सकते हैं ।

Advertisement

कट सकता है मोटा चालान

दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज काफी बदल सा गया है। ठंड बढ़ने लगी है, सर्द हवाओं के बीच वायु प्रदूषण (Air pollution) काफी बढ़ गया है जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जहरीली हवा का स्तर काफी बढ़ चुका है। स्मॉग और प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई है।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Honda के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने की टेंशन खत्म! नए टीजर में हुआ खुलासा

AQI ने बढ़ाई दिक्कतें

इस समय दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत ज्यादा खराब हो चुका है। कई इलाकों में हालात बहुत खराब हैं। लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही है जिसकी वजह से सरकार ने दिल्ली में ग्रैप-4 लागू कर दिया है। दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। यही नहीं इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ कई ऑफिस में भी वर्क फ्रॉम होम दिया जा रहा है।

गाड़ियों पर कड़ी नजर

दिल्ली में गाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस हर छोटे-बड़े वाहन की जांच कर रही है। ताकि किसी भी तरह दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति न बढ़े। इस दौरान उन वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं जिनके पास PUC नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक एक हफ्ते में ही ट्रैफिक पुलिस ने 4855 वाहनों के चालान काटे हैं और इसके साथ ही 4.85 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। सिर्फ PUC न होने की वजह से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ सकती हैं।

Uttar Pradesh News, UP Govt, Traffic Challans, UP Govt Decision, UP News, UP Public News

प्रतीकात्मक तस्वीर।

इन बातों का रखें ध्यान

सबसे पहले अपनी गाड़ी की जांच जरूर करा लें। इतना ही नहीं जिन लोगों के पास PUC नहीं है वो लोग PUC भी करवा लें और इसका सर्टिफिकेट भी अपने पास रखें। क्योंकि पुलिस ने पकड़ा और आपके पास यह नहीं मिला तो आपका मोटा चालान कटेगा ये चालान 10 हजार रुपए तक का हो सकता है।

इतना ही नहीं अपनी गाड़ी की सर्विस भी करवा लें..इतना ही नहीं इंजन oil, एयर फ़िल्टर की सफाई भी जरूरी है। ऐसा करने से गाड़ी प्रदूषण नहीं करेगी। और आपकी वजह से एयर क्वालिटी भी बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें:  भारत में टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ, डिस्काउंट और नए मॉडल से हुआ फायदा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो