whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

1 लाख से कम कीमत पर मिलते हैं Hero और TVS के ये हाई माइलेज स्कूटर, फीचर्स भी शानदार 

TVS Ntorq 125 में सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, इसमें ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी और चार्जिंग सॉकेट आता है। Hero Xoom 110 में डिजिटल कंसोल मिलता है, इसमें बड़ी हेडलाइट और 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
06:09 PM May 18, 2024 IST | Amit Kasana
1 लाख से कम कीमत पर मिलते हैं hero और tvs के ये हाई माइलेज स्कूटर  फीचर्स भी शानदार 
Hero Xoom 110

Petrol Scooters Under 1 lakhs: बाजार में सस्ते पेट्रोल स्कूटर ज्यादा पसंद किए जाते हैं, मिड सेगमेंट रेंज में 100 से 125सीसी इंजन वाले स्कूटर एक लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं। इनमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं और यह अलॉय व्हील के साथ आते हैं। इनमें आरामदायक सफर के लिए चौड़ी सीट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। आइए आपको इस खबर में टीवीएस, यामाहा और हीरो के ऐसे ही कुछ एंट्री लेवल स्कूटरों के बारे में बताते हैं।

tvs ntorq 125 race edition (1)

TVS Ntorq 125 में 6 वेरिएंट और 14 कलर ऑप्शन

TVS Ntorq 125 में सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी और चार्जिंग सॉकेट आता है। टीवीएस के इस जबरदस्त स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यंग जनरेशन के लिए इसमें अलॉय व्हील और हैवी सस्पेंशन पावर आती है। इस सॉलिड स्कूटर में 124.8 cc का इंजन है। स्कूटर की सीट हाइट 770 mm की है। स्कूटर में 6 वेरिएंट और 14 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। कंपनी का दावा है कि स्कूटर में 41 kmpl की माइलेज मिलती है। यह शुरुआती कीमत 87135 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा  रहा है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

yamaha ray zr 125

Yamaha Ray ZR 125 में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज 

इस स्कूटर में 125 cc का इंजन आता है, स्कूटर में सीट हाइट 785 mm की है। यामाहा का यह स्कूटर शुरुआती कीमत 87080 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। इसमें हेलमेट और अन्य सामान रखने के लिए 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है। यह स्टाइलिश स्कूटर है, और इसमें डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलता है। Ray ZR 125 में 12 इंच के अलॉय व्हील आते हैं । कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट स्कूटर सड़क पर आसानी से 49 kmpl की माइलेज निकाल लेता है।

Hero Xoom 110 की सीट हाइट 770 mm

स्कूटर की सीट हाइट 770 mm की है, जिससे घर के सभी सदस्य इसे आसानी से चला सकते हैं। इसमें अगले टायर पर टेलिस्कॉपिक फ्रोक और रियर में सिंगल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिए गए हैं। Hero Xoom 110 शुरुआती कीमत 85435 रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इसमें 110.9 cc का सॉलिड इंजन आता है। स्कूटर में डिजिटल कंसोल और बड़ी हेडलाइट है। इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक है। Hero के इस स्कूटर में 108 kg का वजन है, सड़क पर इसे कंट्रोल करना आसान है। इसका हाई पावर इंजन 8.05 bhp की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो