whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

1.50 लाख में TVS Ronin या Royal Enfield Hunter, किसे खरीदना फायदेमंद? आसान भाषा में समझें

TVS Ronin Vs Royal Enfield Hunter: इस फेस्टिव सीजन अगर आप 1.50 लाख रुपये के बजट में एक आरामदायक और दमदार इंजन वाली वैल्यू फॉर मनी मोटरसाईकिल खरीदना चाहते हैं तो Ronin और Hunter के बारे में आप विचार कर सकते हैं। लेकिन इनमें से कौन सी बाइक फॉर मनी है ? आइये जाते हैं...
09:54 AM Oct 25, 2024 IST | Bani Kalra
1 50 लाख में tvs ronin या royal enfield hunter  किसे खरीदना फायदेमंद  आसान भाषा में समझें

TVS Ronin Vs Royal Enfield Hunter: आजकल क्रूजर और रेट्रो डिजाइन वाली बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा है। अब लोग टशन मारने के लिए नहीं बल्कि आरामदायक राइड के लिए बाइक खरीदना पसंद करने लगे हैं। इतना ही नहीं लोग अब प्रीमियम बाइक्स को ख़रीदने में भी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। यही वजह है कि अब टू-व्हीलर कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं।  इस सेगमेंट में TVS Ronin और Royal Enfield Hunter सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं। बिक्री के मामले में भी ये दोनों बाइक्स ठीक हैं। कीमत लगभग समान लेकिन इंजन में फर्क नजर आता है। अब ऐसे में ग्राहक इन दोनों बाइक्स को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं किसे चुना जाए। यहां हम बहुत ही आसान भाषा में आपको बता रहे हैं कि TVS Ronin और Royal Enfield Hunter में से कौन सी वैल्यू फॉर मनी है।

Advertisement

डिजाइन और फील

TVS Ronin पहली ही नजर में इम्प्रेस करती है। फ्रंट, साइड और रियर लुक में यह आपको लुभाने का दम रखती है। इसके बोल्ड फ्यूल टैंक और हेडलाइट की वजह से बाइक का रोड प्रजेंस काफी शानदार लगता है। वहीं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक अपने रेट्रो रोडस्टर डिजाइन की वजह से अच्छी नजर आती है। यह साइज़ के मामले में कॉम्पैक्ट है। दोनों बाइक्स सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। दोनों बाइक में फ्लैट सीटें दी गई हैं। जिससे पीछे बैठे व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं होती है। डिजाइन के मामले में ये दोनों ही सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक्स हैं।

Advertisement

Advertisement

फीचर्स में कौन आगे ?

TVS Ronin में दो ABS मोड (रेन और रोड), स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलती है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गये हैं, टायर्स चौड़े हैं जिनकी वजह से रोड पर बेहतर ग्रिप बनती है।इस बाइक में T-आकार का LED DRL, LED हेडलैंप, 2 राइडिंग मोड, एडजस्टेबल लीवर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलसीडी स्पीडोमीटर मिलता है। जबकि Royal Enfield Hunter 350 में सिंगल और डुअल चैनल ABS का ऑप्शन मिलता है। इसमें एलसीडी स्पीडोमीटर मिलता है।इस बाइक में भी 17 इंच अलॉय व्हील दिए गये हैं।


दमदार इंजन

परफॉरमेंस के लिए TVS Ronin में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.1bhp की पावर और 19.93Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है। वहीं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। अब यहां पर Ronin का इंजन छोटा जरूर है लेकिन पावर और टॉर्क के मामले में यह हंटर को कड़ी टक्कर भी देता है। अब ऐसे में Ronin से आप बेहतर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं ।

TVS Ronin का कर्ब वेट 160kg है, जबकि Hunter 350 का कर्ब वेट 181 kg है। वजन के मामले में हंटर थोड़ा भारी है। जबकि कम वजन होने की वजह से Ronin काफी फूर्तीली है, और इसे सिटी में राइड करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी जबकि हंटर 350 को राइड में हैवी फील आपको होगा और अगर ट्रैफिक में इसे चलाना पड़े तो यह आपको थका सकती है।

 कीमत

Royal Enfield Hunter की कीमत 1,49,900  रुपये से शुरू होती है। जबकि TVS Ronin की कीमत अब 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन जब इसे लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू हुआ करती थी।  अब कीमत में करीब 14,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। अब ऐसे में Hunter की तुलना में Ronin एक वैल्यू फॉर मनी बाइक साबित होती है।

Ronin और Hunter दोनों ही शानदार बाइक हैं, दोनों ही हाईवे पर जमकर चलती हैं। लेकिन सिटी राइड में TVS Ronin बेस्ट बाइक साबित होती है, इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी हंटर के मुकाबले काफी बेहतर है। कम वजन के कारण इसके बैलेंस करना काफी  सुविधाजनक है।

Photo Credit:bikewale

यह भी पढ़ें:  Tax Free हुई मारुति सुजुकी की सभी कारों की लिस्ट, 2.67 लाख की होगी बचत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो