whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maruti से लेकर Kia लॉन्च करेंगी सस्ती 7 सीटर कारें, 6 लाख से शुरू होगी कीमत!

Cheapest 7 Seater Cars: Ertiga और XL6 के बाद अब मारुति सुजुकी एक और कॉम्पैक्ट 7 सीटर एमपीवी को भारत में लॉन्च कर सकती है। खास बात ये है कि नए मॉडल की लंबाई 4 मीटर से कम होगी।
08:51 PM Sep 27, 2024 IST | Bani Kalra
maruti से लेकर kia लॉन्च करेंगी सस्ती 7 सीटर कारें  6 लाख से शुरू होगी कीमत

Affordable Upcoming 7 Seater Cars: एक जामना था जब देश में 7 सीटर कारें काफी महंगी हुआ करती थी, जिसकी वजह से फैमिली क्लास ने इस सेगमेंट दूरी बना ली थी, लेकिन अब समय बदल गया है और सस्ती MPV अब लगभग हर घर की पसंद बनती जा रही हैं। आजकल पूरी फैमिली वीकेंड पर घूमने निकल पड़ती है। कार कंपनियां किफायती 7 सीटर कारों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नए मॉडल पर काम कर रही हैं। यहां हम आपको जल्द लॉन्च होने वाली सस्ती 7 सीटर कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Advertisement

Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट MPV

Ertiga और XL6 के बाद अब मारुति सुजुकी एक और कॉम्पैक्ट 7 सीटर एमपीवी को भारत में लॉन्च कर सकती है। खास बात ये है कि नए मॉडल की लंबाई 4 मीटर से कम होगी। यह एक किफायती कार होगी जिसमें 1.2L का Z  सीरीज पेट्रोल इंजन मिल सकता है। सोर्स के मुताबिक नए मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, लेकिन मारुति सुजुकी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि कंपनी एक किफायती 7 सीटर मॉडल पर काम कर रही है। नए मॉडल में काफी कुछ फीचर्स मौजूदा नई स्विफ्ट से लिए जा सकते हैं। नए मॉडल कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी जल्द ही मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

Kia Carens EV

भारतीय कार बाजार में Kia अभी अपनी लोकप्रिय 7 सीटर कार Carens का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई बार नई Carens EV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। खबर ये भी आ रही है कि कंपनी साइरोस ईवी के नाम से भी नया मॉडल बाजार में उतार कर सकती है। सोर्स के मुताबिक ये दोनों मॉडल अगले साल भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं।

फिलहाल Kia Carens का पेट्रोल मॉडल भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। खबर ये भी आ रही है कि Carens पेट्रोल का नए अवतार भी अगले साल लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत मौजूदा मॉडल से कम रहने की उम्मीद है। हालांकि नए मॉडल के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं मिली है लेकिन जल्दी ही कंपनी टीजर जारी कर सकती है।

Nissan Compact MPV

निसान इंडिया भी अब भारत में एक सस्ती 7 सीटर MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जोकि Renault Triber पर बेस्ड होगी। यह 4 मीटर से कम लम्बाई वाली होगी। इसमें 1.0L का पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकते है। नये मॉडल का डिजाइन Magnite जैसा ही होने की उम्मीद है।

इतना ही  नहीं इंटीरियर ले आउट और इंजन सेटअप मैग्नाइट से लिए जा सकते हैं। छोटे इंजन और कम लम्बाई के चलते इस नए मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। नए मॉडल को इस साल के अंत तक बाजार में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 600 हॉर्स पावर,12.25 करोड़ कीमत, Rolls-Royce Cullinan की ये 5 खूबियां उड़ा देंगी होश!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो