होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Maruti, Hyundai और Tata की नई CNG कारें जल्द होंगी लॉन्च, अब स्पेस मिलेगा खूब

New CNG Cars: अगर आप एक नई CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो भारत में जल्द ही मारुति से लेकर हुंडई के नये मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं, साथ ही टाटा भी टर्बो इंजन के साथ Nexon को लॉन्च करेगी।
08:49 PM Jun 28, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Upcoming CNG Cars: भारतीय कार बाजार में CNG कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। नए मॉडल दस्तक दे रहे हैं। अब तो CNG वाहनों में भी नये इनोवेशन हो रहे हैं। Boot स्पेस बेहतर करने के लिए दो CNG सिलेंडर लगाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं आने वाले समय में टर्बो पेट्रोल इंजन और AMT गियरबॉक्स की सुविधा भी CNG कारों में देखने को मिलेगी। जल्द ही कार बाजार में Maruti से लेकर Hyundai के नए मॉडल लॉन्च होंगे।

Advertisement

Hyundai Duo Cylinder CNG

हुंडई मोटर इंडिया अपनी सीएनजी कारों में  "Hy-CNG Duo" तकनीक का इस्तेमाल करेगी यानी दो छोटे CNG सिलेंडर को कारों में फिट किया जाएगा यही तकनीक इस समय  टाटा मोटर्स की CNG कारों में देखने को मिलती है। हुंडई के पास इस समय Aura, Exter और  Grand i10 Nios  जैसी कारें CNG किट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं

इन सभी कारों में सिंगल सिलेंडर किट मिलती है, जिसकी वजह से Boot में स्पेस खत्म हो जाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्विन-सिलेंडर CNG किट जल्द ही इन कारों में शामिल की जायेगी Hy-CNG Duo तकनीक का इस्तेमाल i20 और Venue में भी देखने को मिल सकता है

Advertisement

Tata Nexon iCNG

टाटा मोटर्स ने पुष्टि कर दी है Nexon iCNG  को इस साल के अंत तक लॉन्च किया किया जाएगा। यह भारत की पहली CNG एसयूवी होगी जिसमें टर्बोचार्जर इंजन मिलेगा। सोर्स के मुताबिक इसे मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ  भी पेश किया जा सकता है।

सेफ्टी के लिए Nexon iCNG में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट, डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है। iCNG बैजिंग के अलावा इस गाड़ी के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसकी संभावित कीमत 10.75 लाख रुपये से शुरूं हो सकती है

 Maruti Suzuki Dzire S-CNG

भारत में मारुति की डिजायर CNG को खूब पसंद किया जाता है। जल्द ही कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लेकर आ रही है। नए मॉडल के फ्रंट और रियर डिजाइन में नयापन देखने को मिलेगा। नई डिजायर में फीचर्स को भी अपडेट किया जायेगा। पावर के लिए कार में नया Z सीरीज का 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

सेफ्टी के लिए इसमें दो एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल असिस्ट जिसे फीचर्स मिल सकते हैं। नई डिजायर को इस साल फेस्टिव सीजन से ठीक पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 7 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Honda की इस बाइक के आगे Pulsar और Raider भी हुई फेल, एक महीने में बिकी 1.49 लाख बाइक्स

Open in App
Advertisement
Tags :
upcoming CNG Cars
Advertisement
Advertisement