whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vehicle Sales in India: यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट, FADA ने जारी किए आंकड़ें

07:13 PM May 04, 2023 IST | Amit Kasana
vehicle sales in india  यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट  fada ने जारी किए आंकड़ें
Car file photo

Vehicle Sales in India: देश में अप्रैल 2023 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में मामूली गिरावट आई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के ताजा आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है। फाडा के मुताबिक अप्रैल 2022 में यात्री वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 2,86,539 यूनिट्स थी। जबकि अप्रैल 2023 में यह 2,82,674 यूनिट्स रही।

Advertisement

नए नियमों के कारण बदलाव 

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, “यात्री वाहन खंड, जिसने FY23 में रिकॉर्ड बिक्री हासिल की वह अप्रैल में धीमा हो गया। उन्होंने कहा कि यह मुख्य रूप से पिछले साल के हाई बेस और OBD 2A (ओबीडी 2ए) मानदंडों के कारण है।

और पढ़िए –KTM 890 SMT: स्पीड के दीवानों की बाइक KTM का नया वर्जन 890 SMT लॉन्च, जानें कीमत

Advertisement

यह रहे बिक्री के आंकड़ें

फाडा अध्यक्ष के मुताबिक मार्च में वाहन की कीमत में बढ़ोतरी और एडवांस खरीद हुई।” अप्रैल में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 7 प्रतिशत घटकर 12,29,911 यूनिट्स रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 13,26,773 यूनिट्स था।

Advertisement

और पढ़िए –ये हैं देश की सबसे सस्ती 5 बाइक, माइलेज में भी जेब पर नहीं पड़ती भारी, जानें डिटेल्स

डिमांड कमजोर बनी हुई है

अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिक्री में गिरावट का कारण ओबीडी 2ए शिफ्ट, बेमौसम बारिश और मार्च में पूर्व खरीदारी के कारण सीमित आपूर्ति को माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि दोपहिया मोटरसाइकिल सेगमेंट में मांग कमजोर बनी हुई है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(canadian pharmacy sildenafil) (legit online pharmacy)
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो