whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vintage car Video: 49 साल पहले आती थी ऐसी कार, कार में ही किचन, बाथरूम और दो लोगों के सोने की जगह

05:13 PM Feb 08, 2023 IST | Amit Kasana
vintage car video  49 साल पहले आती थी ऐसी कार  कार में ही किचन  बाथरूम और दो लोगों के सोने की जगह
vintage car

Viral video: सड़कों पर बढ़ती भीड़ व पार्किंग की समस्या बढ़ने पर खासकर मेट्रो सिटी में छोटी कारें अधिक पसंद की जाती हैं। लेकिन आज से करीब 49 साल पहले ऐसी कार आती थी। जिसमें किचन, बाथरूम और यहां तक की दो बड़े लोगों के सोने की व्यवस्था थी।

Advertisement

360 डिग्री घूम जाती थी यह कार

इस कार का नाम था Volkswagen gooseneck trailer. अब इस कार मैन्युफैक्चरिंग नहीं की जाती है। कंपनी ने सालों पहले ही इसे बनाना बंद कर दिया। इसमें एक मिनी कार में पीछे हूड से ट्रेलर जूड़ा रहता था। खास बात यह है कि यह ट्रेलर पूरा 360 डिग्री घूम जाता था। जिससे इसे सड़क मार्ग पर चलाना, मोड़ना व खड़ा करना बेहद आसान था।

और पढ़िए – 13 फरवरी को आएगी Yamaha की नई दमदार बाइक Yamaha MT-15 V2.0, जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

Advertisement

Advertisement

कंपनी से लोग कर रहे दोबारा निर्मित करने की मांग 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1974 की की यह सबसे फेमस कार में से एक थी। यह कार और ट्रक का एक तरह का मिला-जुला रूप था। इस कार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करीब 1.6 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। 23.6k लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। यूजर्स जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे दोबारा से बनाने की अपील कर रहा है तो कोई इसे चलाने की इच्छा जाहिर कर रहा है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(https://www.whitestallion.com/)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो