होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

तृप्ति डिमरी, विराट कोहली और बादशाह समेत इन सेलिब्रिटी ने खरीदी पुरानी लग्जरी गाड़ियां, जानें क्यों?

Why Do Celebrities Opt for Used Luxury Cars: आखिर सेलिब्रिटी पुरानी लग्जरी गाड़ियां क्यों खरीदते हैं? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट का मानना है कि इन गाड़ियों की कीमत में डेप्रिसिएशन इसका एक प्रमुख कारण है।
08:34 PM Sep 22, 2024 IST | Amit Kasana
Tripti Dimria
Advertisement

Why Do Celebrities Opt for Used Luxury Cars: एनिमल मूवी से लाइमलाइट में आने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने पुरानी Range Rover कार खरीदी है। इससे पहले उनके Renault Duster थी। तृप्ति डिमरी पुरानी लग्जरी कार खरीदने वाली पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं। बता दें इससे पहले क्रिकेटर Virat Kohli, Dinesh Kartik अभिनेत्री Shilpa Shetty, सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर Honey Singh, Hard Kaur और Badshah समेत अन्य लोग भी यूज्ड कार खरीद चुके हैं।

Advertisement

तृप्ति डिमरी ने Range Rover Sport luxury SUV

तृप्ति डिमरी ने Range Rover Sport luxury SUV ली है। ये हाई क्लास कार है, इस बिग साइज कार में 3.0 लीटर का दमदार V6 डीजल इंजन दिया गया है। कार में मैक्सिमम 255 bhp की पावर और जनरेट होती है। कंपनी अपनी इस कार को हाई परफॉमेंस के लिए 5.0 लीटर V8 पेट्रोल इंजन में भी ऑफर करती है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। ये कार एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Ultraviolette F99: देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक हुई पेश, 265km की रफ्तार से दौड़ती है

Advertisement

Why Do Celebrities Opt for Used Luxury Cars?

आखिर सेलिब्रिटी पुरानी लग्जरी गाड़ियां क्यों खरीदते हैं। कार एक्सपर्ट मानते हैं कि इन गाड़ियों की कीमत में depreciation इसका एक प्रमुख कारण है। कार खरीदने के कुछ माह बाद ही उसकी मार्केट वैल्यू काफी घट जाती है। नए मॉडल आने पर तो ये कीमत 50 फीसदी तक हो जाती है। इसके अलावा इन महंगी गाड़ियों को खरीदने वाले लोग अपनी गाड़ियों को बेहतर कंडीशन में रखते हैं तो सेलिब्रिटी को सस्ते और बढ़िया स्थिति में ऐसी गाड़ियां आसानी से मिल जाती हैं।

ये सेलिब्रिटी खरीद चुके यूज्ड लग्जरी कार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले Virat Kohli ने पुरानी Bentley Continental GT खरीदी थी। ये नई कार 3.5 करोड़ रुपये में आती है। इसके अलावा Shilpa Shetty ने पुरानी Range Rover Vogue कार खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ है। इसी तरह Dinesh Kartik ने पुरानी Porsche 911, Badshah ने Rolls Royce Wraith, Honey Singh ने Audi और Hard Kaur ने पुरानी Ferrari 458 खरीदी थी।

ये भी पढ़ें: Car Discounts: इन 5 कारों पर बंपर डिस्काउंट, इस महीने होगी लाखों की बचत

Open in App
Advertisement
Tags :
badshahHoney SinghRange Rover Sportvirat kohli
Advertisement
Advertisement