whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्दी में कार स्टार्ट करने में प्रॉब्लम? आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स; नहीं लगाना पड़ेगा धक्का...

Winter car starting problems: कार को अचानक स्टार्ट न करें, कार या बाइक की चाबी को घुमा कर कुछ देर छोड़ दें।
07:52 PM Sep 23, 2024 IST | Amit Kasana
सर्दी में कार स्टार्ट करने में प्रॉब्लम  आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स  नहीं लगाना पड़ेगा धक्का

Winter car starting problems: ठंड के मौसम में अक्सर बाइक या कार की बैटरी सुबह स्टार्ट करने में परेशान करती है। अगर हम वाहन चलाते और उसके रखरखाव में कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि सर्दी में आखिर वाहनों की बैटरी खराब क्यों होती है? और इससे कैसे बचा जा सकता है?

Advertisement

कार को हमेशा शेड में खड़ा करें

कार एक्सपर्ट के अनुसार सर्दियों में कार का इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिससे इंजन का पिस्टन मूवमेंट कम हो जाता है और कार स्टार्ट करने में परेशानी होती है। ऐसे में हमें हमेश कार को किसी शेड या छत के नीचे खड़ा करना चाहिए। सर्दियों में कार को कहीं खुले में खड़ा करने से बचना चाहिए। लगातार खुले में खड़ा करने पर कार की सर्विस पर ज्यादा खर्च आएगा। इंजन पर दबाव पड़ने पर उसके पार्ट्स खराब हो जाएंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: इस 7 सीटर कार की ऐसी बढ़ी डिमांड कि रोकनी पड़ी बुकिंग, अंबानी से लेकर Ranbir-Alia की पसंदीदा है ये कार

Advertisement

एक लंबा सेल्फ लें और न करें ये काम 

ऑटोमोबाइल इंजीनियरों के अनुसार अगर ठंड के चलते कार स्टार्ट करने में परेशानी हो रही हो तो लगातार सेल्फ मारने से बचना चाहिए। बल्कि कार या बाइक स्टार्ट करने के लिए पहले दो या चार छोटे सेल्फ दें। फिर एक लंबा सेल्फ दें, ऐसा करने पर कार एक झटके में स्टार्ट हो जाएगी और धक्का नहीं मारना पड़ेगा।

इन बातों का रखें ध्यान, कभी बैटरी नहीं करेगी तंग

  • कार को अचानक स्टार्ट न करें, कार या बाइक की चाबी को घुमा कर कुछ देर छोड़ दें। इससे कार के सभी फ्लुइड्स रोटेट हो जाते हैं और कार का इंजन ठीक चलता है।
  • हमेशा कार या बाइक स्टार्ट करते हुए म्यूजिक सिस्टम, लाइट और अन्य इलेक्ट्रिक एसेसरीज को बंद कर लें।
  • कार की बैटरी की औसतन लाइफ 3 से 4 साल होती है। लेकिन अगर आप कम वाहन चलाते हैं तो इसे हर दो साल में बदलवाना पड़ेगा। हमेशा अधिकृत डीलर से ही बैटरी लें और ऑन लाइन उसके ओरिजनल होने की पुष्टि कर लें।
  • अगर हर दिन वाहन स्टार्ट होने में परेशानी हो रही हो तो तुरंत मैकेनिक को दिखाएं। ऐसे में इंजन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी, विराट कोहली और बादशाह समेत इन सेलिब्रिटी ने खरीदी पुरानी लग्जरी गाड़ियां, जानें क्यों?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो