चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Winter Car Tips: सर्दियों में कार स्टार्ट करने में आती है दिक्कत! जान लें ये जरूरी कार टिप्स

02:08 PM Nov 13, 2022 IST | Simran Singh
Advertisement

Winter Car Tips 2022: देश के कई हिस्सों में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन इस मौसम में गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ कई तरह की परेशानियां भी सामने आती हैं। खासकर वाहन चलाने वालों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

अभी पढ़ें Bike Mileage Tips: इन टिप्स से पुरानी बाइक भी देगी नया जैसा माइलेज, नहीं होगी ईंधन की भी ज्यादा खपत!

इस मौसम में सीएनजी कार (CNG Car Tips) चलाने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है, क्योंकि सर्दियों में फ्यूल टैंक में भरी सीएनजी गैस ज्यादा ठंड के कारण टैंक में ही जम जाती है। ऐसे में गाड़ी स्टार्ट (starting car in cold weather) करने के दौरान काफी दिक्कतें आती हैं। ऐसे में अगर आप भी सीएनजी कार का यूज करते हैं तो आपको कुछ जरूरी टिप्स (CNG Car Tips for Winter) को जरूर फॉलो करना चाहिए। आइए इसके बारे में जानते हैं।

आपको अपने सीएनजी टैंक को हमेशा फुल रखना चाहिए, या कम से कम आधे से ज्यादा, ताकि ठंड के मौसम में कोई परेशानी न हो। इससे आपकी गाड़ी में कोई दिक्कत नहीं होगी और माइलेज भी ज्यादा मिलेगा।

Advertisement

टैंक को फुल रखना क्यों जरूरी है?

सर्दियों में अत्यधिक ठंड और हवा में नमी के कारण टैंक में धीरे-धीरे हवा जमा होने लगती है। इसमें गाड़ी स्टार्ट करते ही हवा में मौजूद पानी भी गर्म होने लगता है और लिक्विड सीएनजी के साथ मिलने लगता है, जिससे कार के फ्यूल पंप में दिक्कत आ सकती है। इससे इंजन को भी नुकसान हो सकता है और आपको कार से कम माइलेज मिलने लगेगा।

अभी पढ़ें Maruti Suzuki Grand Vitara CNG जल्द होगी लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर सब कुछ

सुरक्षा की दृष्टि से भी ये है आवश्यक

ठंड के मौसम में कार में सीएनजी टैंक को फुल रखना ही समझदारी है। कभी-कभी सर्दियों में खराब मौसम के कारण लंबा जाम लग जाता है, ऐसे में भरे हुए टैंक में सीएनजी जमने नहीं देती और हमेशा गर्म रहती है, जिससे आपको बीच रास्ते में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

(tokyosmyrna)

Advertisement
Tags :
automobile hindi newscarCar Care TipsCNG Cars in WinterCNG filling in wintertips to get your car ready for wintervehicle winter readywinter car care tipswinter car maintenanceWinter Car TipsWinter Car Tips 2022
Advertisement
Advertisement