Yamaha Aerox 155: धांसू लुक और 155 cc का तगड़ा इंजन, यह स्कूटर देता है 48.62 kmpl की माइलेज, जानें कीमत
Yamaha Aerox 155: इंडियन मार्केट में 150 सीसी टू व्हीलर सेगमेंट में Yamaha का धांसू स्कूटर है Aerox 155. यह स्कूटर 48.62 kmpl की माइलेज देता है। इसका पावरफुल इंजन 15 PS की पावर क्षमता रखता है और
13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Aerox 155 एक वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध
Yamaha Aerox 155 का हाल ही में अपडेट वर्जन लॉन्च किया गया है। यह शुरूआती कीमत 1.41 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। यह एक वेरिएंट में चार कलर ऑप्शन Metallic Black, Grey Vermillion, Racing Blue और Metallic Silver बाजार में उपलब्ध हैं।
वजन मात्र 126 kg जिससे इसे चलाना और कंट्रोल करना बेहद आसान
Aerox 155 का 155 cc का दमदार इंजन सिटी व ग्रामीण दोनों तरह की सड़कों पर चलने के लिए बनाया गया है। इसका वजन मात्र 126 kg है। जिससे इसे चलाना और कंट्रोल करना बेहद आसान है। स्कूटर में हजार्ड लाइट फंक्शन के साथ एलईडी illuminatio मिलता है। इसमें डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
यामाहा वाई-कनेक्ट एप से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
स्कूटर में यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलता है। इसमें सिंगल-चैनल ABS और सेगमेंट-फर्स्ट ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। इसमें बाहरी फ्यूल फिलर कैप, मल्टी-फंक्शन की होल, फ्रंट स्टोरेज पॉकेट और 24.5 लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी मिलता है।
Aerox में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक और फ्रंट में 230mm डिस्क ब्रेक
स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ 14 इंच के टायर दिए गए हैं। जो सफर को आरामदायक बनाते हैं। Aerox 155 की सीट की ऊंचाई में 790mm है। इसकी इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm है जो हादसों से बचाने में मदद करती है। Aerox में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक और फ्रंट में 230mm डिस्क ब्रेक मिलती है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें