whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Yamaha MT-03 VS KTM 390 Duke: यामाहा का प्राइस हाई, इंजन पावर और फ्यूल कैपेसिटी में KTM आगे

Yamaha MT-03 VS KTM 390 Duke details in hindi: ये दोनों स्ट्रीट लुक बाइक्स हैं। इनमें फ्रंट और रियर में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
10:53 AM Dec 16, 2023 IST | Amit Kasana
yamaha mt 03 vs ktm 390 duke  यामाहा का प्राइस हाई  इंजन पावर और फ्यूल कैपेसिटी में ktm आगे
Yamaha MT-03 VS KTM 390 Duke

Yamaha MT-03 VS KTM 390 Duke details in hindi: लंबे इंतजार के बाद यामाहा की हाई स्पीड बाइक Yamaha MT-03 लॉन्च हुई है। बाइक लवर्स इस डैशिंग लुक बाइक का बाजार में पहले से मौजूद KTM 390 Duke से कंपैरिजन कर रहे हैं। यामाहा की बाइक में कलरफुल अलॉय व्हील के साथ स्पिप्ट सीट मिलती है। वहीं, KTM 390 का स्टाइलिश एग्जॉस्ट और सस्पेंशन पावर इसे जबरदस्त बाइक बनाता है। आइए इन दोनों की कीमतों और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Advertisement

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Yamaha MT-03

Yamaha MT-03

बाइक की 780 mm है सीट हाइट

Yamaha MT-03 की बात करें तो इसे शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसका वजन 167 kg है। इसे चलाना और सड़क पर संभालना आसान है, क्योंकि इसकी सीट की ऊंचाई सभी हाइट वाले लोगों को ध्यान में रखकर 780 mm रखी गई है। यह बाइक सड़क पर बेहद स्मूथ राइड देगी, इसके फ्रंट टायर पर USD फ्रोक सस्पेंशन दिए गए हैं। Yamaha MT-03 में दमदार 321cc का जानदार इंजन दिया गया है। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Advertisement

LCD इंस्ट्र्मेंट कंसोल बनाता है इसे खास

Advertisement

यामाहा अपनी इस बाइक में पैरेलल ट्वीन मोटर ऑफर करती है। यह स्टाइलिश बाइक 42 hp की पावर और हाई परफॉमेंस के लिए 29.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। MT-03 में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह सेंसर से दोनों पहियों को कंट्रोल करता है। बाइक में LCD इंस्ट्र्मेंट कंसोल दिया गया है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करता है। यह स्ट्रीट लुक हाई पावर बाइक है, जिसमें शॉर्प नॉज डिजाइन की हेडलाइट दी गई है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें KTM 390 Duke

KTM 390 Duke

इस शानदार बाइक में 800 mm की सीट हाइट मिलती है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में 398.63 cc का पावरफुल इंजन दिया है। केटीएम की इस बाइक का वेट 168.3 kg का है। KTM 390 Duke 28.40 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक 3.10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिलती है। बाइक में दो कलर ऑप्शन के साथ लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। यह बाइक 45.3 bhp की पावर और 39 Nm का टॉर्क देती है।

(Zolpidem)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो