होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Yamaha RayZR 125: सिर्फ 10 हजार रुपये में घर लाएं ये स्कूटी! जानें क्या है ऑफर

10:04 AM Aug 31, 2022 IST | Simran Singh
Advertisement

Yamaha RayZR 125: भारत में बाइक्स की तरह स्कूटर्स की भी काफी डिमांड है। Honda, TVS, Suzuki, Hero और Yamaha जैसी कंपनियां देश में कई स्कूटर बेचती हैं। ये स्कूटर भी अलग-अलग सेगमेंट में आते हैं। अगर आप अपने लिए एक स्टाइलिश स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको एक ऐसे स्टाइलिश स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो माइलेज और स्टाइल के मामले में बेहतरीन है। दरअसल, हम Yamaha RayZR 125 Hybrid Disc स्कूटर की बात कर रहे हैं।\

Advertisement

अभी पढ़ें आ रही है नए अवतार में MG Gloster, सामने आया न्यू लुक और डीजाइन

Yamaha Ray ZR 125 Price

Yamaha Ray ZR 125 हाइब्रिड डिस्क स्कूटर की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 85,330 रुपये है। इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत 98,517 रुपये है। हालांकि, आप इसे कम कीमत में घर लेकर आ सकते हैं। सरल भाषा में कहें तो कुछ आसान किस्तों से आप ये स्कूटर घर लेकर आ सकते हैं। आइए इस पर मिल रहे ईएमआई ऑफर के बारे में बताते हैं।

Yamaha RayZR 125 Hybrid Disc Finance Plan

अगर आप इस स्कूटर को ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से फाइनेंस करते हैं तो बैंक आपको अधिकतम 88,517 रुपये का लोन देगा। ऐसे में ये स्कूटर सिर्फ 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट से खरीदा जा सकेगा। बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर तीन साल (36 महीने) के लिए 88,517 रुपये का कर्ज देगा। इस कर्ज को चुकाने के लिए आपको 2,844 रुपये प्रति माह की किस्त यानी अगले तीन साल तक ईएमआई चुकाना होगा।

Advertisement

अभी पढ़ें Anand Mahindra ने की नितिन गडकरी से गुजारिश, लोगों ने किया समर्थन

Yamaha RayZR125 Specifications

Yamaha RayZR125 हाइब्रिड डिस्क इंजन और ट्रांसमिशन इस स्कूटर के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन है। ये इंजन 8.2psपीएस की पावर और 10.3nm न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 66 किलो मीटर तक चलता है। साथ ही इसमें 66 kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज भी दिया गया है।

Click for More Info

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

(bluesky-education.com)

Open in App
Advertisement
Tags :
BikeCheapest ScootyYamaha Ray ZR EMI OptionYamaha Ray ZR OffersYamaha RayZRYamaha RayZR 125 Hybrid DiscYamaha RayZR 125 Hybrid Disc Price
Advertisement
Advertisement