whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

महज 49000 रुपये में मिल रहा ये धाकड़ स्कूटर, अलॉय व्हील और एडवांस फीचर्स, जानें माइलेज

इस EV Scooter में रियर सीट पर बैक रेस्ट दिया गया है, इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं। स्कूटर सिंपल हैंडलबार, रियर व्यू मिरर और बड़ी हेडलाइट के साथ आता है।
02:53 PM Jul 20, 2024 IST | Amit Kasana
महज 49000 रुपये में मिल रहा ये धाकड़ स्कूटर  अलॉय व्हील और एडवांस फीचर्स  जानें माइलेज
Yo Edge

EV Scooters under 50000: बाजार में सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड है, ये लाइट वेट स्कूटर हाई ड्राइविंग रेंज देते हैं। पेट्रोल के मुकाबले इन स्कूटरों की रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है, न्यू जनरेशन के लिए इन स्कूटरों को अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और फीचर्स के साथ ऑफर किया जा रहा है। बाजार में ऐसा ही एक स्कूटर है Yo Edge. ये स्मार्ट स्कूटर शुरुआती कीमत 49000 रुपये ऑन रोड पर मिलता है। ये हाई रेंज स्कूटर है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km की ड्राइविंग रेंज देता है। इसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है और न ही इसे रजिस्टर्ड करवाना पड़ता है।

 स्कूटर में मिलती है 25 kmph की टॉप स्पीड

किफायती कीमत पर मिलने वाले इस स्कूटर में सड़क पर 25 kmph की टॉप स्पीड जनरेट होती है, जिससे इसे घर के आसपास लेकर जा सकते हैं। Yo Edge लाइट वेट स्कूटर है, इसमें 59 kg का वजन है। जिससे इसे घर के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी आसानी से सड़क पर कंट्रोल कर सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 से 8 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। इसकी सीट हाइट 700 mm की रखी गई है, जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। इसके अलावा पथरीली सड़कों पर इसे कंट्रोल करना आसान है। ये स्कूटर 180 किलो तक का वजन बेहद आसानी से लेकर चल सकती है।

Edge 
Key Highlights
Riding Range60 km
Top Speed25 kmph
Kerb Weight59 kg
Battery Charging Time (0-100%)7-8 hrs
Seat Height700 mm
USB Charging PortYes

Yo Edge में ये धाकड़ फीचर्स

  • स्कूटर में USB चार्जर पोर्ट मिलता है, जिससे चलते स्कूटर पर आप मोबाइल और लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं।
  • स्कूटर में सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
  • ये स्कूटर आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट के साथ ऑफर किया जा रहा है।
  • इस स्मार्ट स्कूटर में रियर सीट पर बैक रेस्ट मिलता है।
  • इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं।
  • यह स्कूटर सिंपल हैंडलबार और रियर व्यू मिरर के साथ आता है।
  • स्कूटर में बड़ी हेडलाइट और शॉर्प फ्रंट लुक मिलता है।
  • इसमें बड़ा लेग स्पेस और स्लीक लुक टेललाइट और टर्न इंडीकेटर दिया गया है।

Yo Edge बाजार में Ampere Reo Li Plus से कम्पीट करती है। Ampere का ये धाकड़ स्कूटर 66719 रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है।

Reo Li Plus 
Key Highlights
Riding Range70 km
Top Speed25 kmph
Battery Charging Time (0-100%)6 hrs
USB Charging PortYes
Max Power250 W
Emission StandardNot Applicable

Ampere Reo Li Plus की ड्राइविंग रेंज और पावर

Ampere Reo Li Plus हाई क्लास इलेक्ट्रिक स्कूटर है, ये एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 70 km तक चलता है। यह हाई स्पीड स्कूटर सड़क पर मैक्सिमम 25 kmph तक की स्पीड देता है। यह स्कूटर 6 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है। Ampere के इस स्कूटर में 250 W की हाई पावर मिलती है।

Ampere Reo Li Plus की बैटरी और स्पेसिफिकेशन

Ampere Reo Li Plus में फिलहाल 1 वेरिएंट आता है। यंगस्टर्स के लिए यह स्कूटर 4 कलर ऑप्शन में ऑफर किया जा रहा है। ये जबरदस्त स्कूटर आगे और पीछे दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक के साथ आता है। ये लो फ्लोर स्कूटर है, जिसमें पावरफुल 1.3kWh की बैटरी दी गई है। इसमें 10 इंच के टायर साइज मिलते हैं, जो इसे डैशिंग लुक देते हैं।

ये भी पढ़ें:  49 Kmpl की माइलेज, 92000 कीमत, इस नए स्कूटर में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर

ये भी पढ़ें: 65 की माइलेज, 59018 रुपये कीमत, तगड़े लुक्स के साथ आती है ये धांसू बाइक

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो