होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सर्दी में बाइक नहीं होगी बंद और मिलेगी शानदार परफॉरमेंस! अभी करें ये 5 काम

Pre winter Bike care: अगर आप भी चाहते हैं कि सर्दी में आपकी मोटरसाईकल बिना किसी दिक्कत के चले और बंद ना हो तो आज ही ये 5 काम जरूर करें...
01:34 PM Nov 11, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Pre winter Bike Care:  नवंबर का महिना चल रहा है। अब सुबह-शाम को मौसम अब ठंडा होने लगा है। सर्दियों वाली हैं। अब ऐसे में जो लोग अपनी बाइक से सफ़र करते है उनके लिए यह खबर काफी काम आ सकती है।  गर्मी की तुलना में सर्दी के मौसम में गाड़ी की सर्विस बेहद जरूरी हो जाती है। इतना ही नहीं अक्सर देखने में आता है कि सर्दी में बाइक को स्टार्ट करने में समस्या आती है। कई बार बाइक चलते-चलते बीच रास्ते में रुक  भी जाती है जिसकी वजह से समय और पैसा .. दोनों की बर्बादी होती है। अगर आप भी चाहते हैं कि सर्दी में आपकी कार बिना किसी दिक्कत के चले तो आज ही ये 5 काम जरूर  करें..

Advertisement

बैटरी चेक करें

अक्सर देखने में आता है कि सर्दी में बाइक की बैटरी सबसे ज्यादा डाउन होती है, जिसकी वजह से बाइक स्टार्ट नही  होती  बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो सकती है। इसका असर परफॉर्मेंस पर पड़ता है। अगर आपकी कार की बैटरी थोड़ी कमजोर पड़ने लगी है तो आज ही  उसे बदलवाना चाहिए। पुरानी बैटरी की तुलना में नई बैटरी ठंड में बेहतर ढंग से काम करती हैं।

इंजन ऑयल

हर बाइक में इंजन ऑयल का काम सबसे अहम होता है। अगर इंजन का ऑयल गाढ़ा हो गया है या काला पड़ने लगा है तो आज भी इंजन ने नया ऑयल डलवा लें।  इंजन ऑयल सही रहेगा तो गाड़ी का इंजन भी बढ़िया परफॉरमेंस देगा। सिंथेटिक ऑयल ठंडे मौसम में बेहतर काम करता है।

Advertisement

कूलेंट की सही मात्रा

जो भी महंगी प्रीमियम बाइक्स बाजार में उपलब्ध है, उनमें कूलेंट की भी सुविधा होती है, जिसकी वजह से इंजन ठंडा रहता है। ध्यान रहे अगर गाड़ी में कूलेंट की मात्र कम हुई तो इंजन गर्म हो जायेगा और सीज भी हो सकता है। इसलिए सर्दी से पहले कूलेंट की जांच कराएं और जरूरत पड़ने पर उसे बदलवाएं। ध्यान रखें कि कूलेंट की मात्रा सही होनी कूलेंट होने से इंजन की सुरक्षा होती है।

स्पार्क प्लग

बाइक के सभी स्पार्क प्लग की सफाई जरूरी है, अगर कार्बन आ गया है तो उसे भी साफ कर लें, अगर अप ऐसा  नहीं  करते तो बाइक के स्टार्ट होने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी बाइक के स्टार्ट होने में दिकतें आ सकती है।

टायर्स का सही होना जरूरी

सर्दी के मौसम में भी गाड़ी के टायर्स का सही होना जरूरी है, क्योंकि सड़कें अक्सर गीली रहती हैं जिसकी वजह से ड्राइव करने में और ब्रेक में काफी दिक्कतें होती हैं।अगर  टायर्स घिस गये हैं तो तिर नए टायर्स बदलवा लें। इसके अलावा हर टायर में सही एयर प्रेशर रखें।

यह भी पढ़ें:  Mahindra XUV700 पर बोनस डिस्काउंट, स्टॉक करना है क्लियर, खरीदने का बढ़िया मौका!

Open in App
Advertisement
Tags :
Autobike carePre winter Bike Care
Advertisement
Advertisement