whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

संभल के बाद पटना में खुदाई, 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला, लोग बोले- 'खास धातु से बना'

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला है। मंदिर में शिवलिंग और पदचिन्ह मिले हैं। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मंदिर 15वीं शताब्दी का हो सकता है। मंदिर मिलने के बाद लोगों ने यहां पर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।
07:37 AM Jan 06, 2025 IST | Rakesh Choudhary
संभल के बाद पटना में खुदाई  500 साल पुराना शिव मंदिर मिला  लोग बोले   खास धातु से बना
Shiv Temple Found in Patna

Shiv Temple Found in Patna: संभल के बाद बिहार की राजधानी पटना में भी खुदाई में भव्य मंदिर मिला है। यह मंदिर जिस जगह पर मिला है, वह वर्षों से कूड़े का ढेर था। यह मंदिर किसी मठ के नाम पर छोड़ी गई जमीन पर मिला है। मंदिर के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये 15वीं शताब्दी का हो सकता है। मंदिर में एक शिवलिंग और दो पदचिन्ह पाए गए हैं। अधिकारियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने इसकी खुदाई की और साफ-सफाई के बाद पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने खुदाई के बाद बताया कि मंदिर किसी विशेष धातु से बना है। मंदिर की दीवारों से लगातार पानी रिस रहा है। चिकने काले पत्थर से निर्मित मंदिर में शिवलिंग और पदचिन्ह हैं। मंदिर की सफाई के बाद लोगों ने जयकारे लगाए और मिट्टी निकालने का काम शुरू किया।

15वीं शताब्दी में बना है मंदिर

मंदिर में प्राचीन शिवलिंग और पदचिन्हों की खोज के बाद इसका महत्व और बढ़ गया है। हालांकि मंदिर के अवशेष पुराने होने और समय के बारे में सही पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि कुछ लोग मंदिर को 15वीं शताब्दी का बता रहे हैं। मंदिर के प्राचीन होने से लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने तो यहां पर पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है।

Advertisement

बता दें कि पटना के पुराने इलाकों में इस तरह की खोजें पहले भी हो चुकी हैं। जहां पुराने घरों से मंदिरों के अवशेष मिलते रहे हैं। यह पहली बार है, जब पटना सिटी इलाके में मंदिरनुमा आकृति और शिवलिंग के अवशेष मिले हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः BPSC Protest: प्रशांत किशोर डिटेन, रात 3 बजे उठा ले गई पुलिस, 4 दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर PK

संभल में मिल चुका 500 साल पुराना मंदिर

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के संभल में भी प्राचीन शिव मंदिर मिला था। यह मंदिर पिछले 46 साल से बंद पड़ा था। बिजली चोरी के बाद छापेमारी के दौरान डीएम और एसपी को यह मंदिर दिखा था। इसके बाद दोनों ने गेट खुलाया और मंदिर की साफ-सफाई कराई। यह मंदिर जामा मस्जिद से मात्र डेढ़ किमी. की दूरी पर है। 1978 में संभल में हुए दंगे के बाद ज्यादातर हिंदू यहां से चले गए थे। मंदिर से सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क का घर मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मंदिर 400-500 साल पुराना है। मंदिर के पास ही एक कुआं भी मिला है।

ये भी पढ़ेंः ‘CM हाईजैक, अफसर चला रहे…’, तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला, प्रशांत किशोर से पूछे ये सवाल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो