Bihar Weather: बिहार के 15 जिलों में शीतलहर, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD का अलर्ट
Bihar Weather Update: देश का मौसम बदल रहा है, जिसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ रहा है। बिहार के कई जिलों में पिछले कई दिनों से घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कुछ जिलों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अपडेट जारी करते हुए शीतलहर की संभावना जताई है। सर्द हवाओं से बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि दिन में अभी आने वाले 2 से 3 दिनों में मौसम साफ ही रहेगा।
आज कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में मौसम का मिजाज रोज बदलता दिख रहा है। लेकिन अभी भी दिन में गर्मी और रात में सर्दी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 2 दिसंबर 2024 बिहार के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ ही रहेगा। कहीं कहीं पर हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, मुजफ्फरपुर में मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 2 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा और धूप भी खिली रहने की संभावना है। हालांकि कई जिलों में पछुआ हवाओं से मौसम में ठंडक बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भयंकर ठंड पड़ेगी या नहीं? 10 राज्यों में घने कोहरे, 6 में बारिश की चेतावनी, पढ़ें IMD का अपडेट
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, मधुबनी, सिवान, सुपौल, किशनग, अररिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा पूर्णिया, खगरिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, भागलपुर, नालन्दा, जहानाबाद शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कैमूर (भभुआ), अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, गया और बांका में मौसस आने वाले 5 दिनों में शुष्क रहेगा।
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/X6roN38iv5
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 1, 2024
बीते दिन कितना रहा तापमान?
पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान अररिया में 31.3°C दर्ज किया गया। इसके अलावा वाल्मिकीनगर 26.2(1), मधेपुरा 27.5(-2.3), गोपालगंज 28.3(-0.7), मोतिहारी 28.5(-1.3), पुपारी 27.3(-2.3), मुजफ्फरपुर 24.8(-1.2), वैशाली 26.4(-1.4, मधुबनी 30.4(1.3), दरभंगा 27.2(0.6), सुपौल27.4(-1.7), फारबिसगंज 31.2(0), पूर्णिया 28(-1.8), कटिहार 25.9(-2.6), बक्सर 27.2(-1.6), सासरा राम 26.2(-2.4) 24), भोजपुर 26.7(-2.1), पटना 26.1(-1.5), समस्तीपुर27(0), बेगुसराय 27.2(-2.5), अगवानपुर 26.7(-1.4), खगड़िया 27.8(-2.4), मुंगेर (26.3(-2.8), भागलपुर 27(-1.7), डेहरी 25.6(0), अरवल 26.5(-1.6), औरंगाबाद 26.1(-1.7), गया 25.5(-1.5), नालन्दा(राजगीर) 26.1(-2.4), शेखपुरा 26.1(-2.9), जमुई 26.2(-1.7) और बांका में 25(-1.5) तापमान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी के 10 जिलों में सर्दी का सितम! 2 से 5 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट, पढ़ें वेदर अपडेट