बेतिया में पटरी पर बैठकर गाना सुनना पड़ा भारी, ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत
Bihar News: (मनोज कुमार, बेतिया) बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। हादसा मुफस्सिल थाने के अंतर्गत आते बारी टोला गुमटी इलाके का है। गांव के तीन युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर गाने सुन रहे थे। जिसकी वजह से ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस को शव नहीं मिले हैं। पटारियों पर खून के धब्बे मिले हैं। मारे गए युवकों के जूते-चप्पल भी ट्रैक पर मिले हैं।
यह भी पढ़ें:3 बच्चों को कुएं में फेंककर उतारा था मौत के घाट, ‘हैवान’ पिता को मिली मौत की सजा
आशंका जाहिर की जा रही है कि परिजन तीनों के शव लेकर फरार हो गए हैं। रेलवे थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव गायब कर दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि तीनों युवक ट्रेन के पटरी पर बैठकर गीत सुन रहे थे। इतने में ट्रेन आ गई और युवकों को संभलने का मौका नहीं मिला। बिहार पुलिस ने दो मृतकों की पहचान कर ली है। एक अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ग्रेटर नोएडा में हो चुका ऐसा हादसा
कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा में भी ऐसा ही हादसा सामने आया था। तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। ये लोग ट्रैक के ऊपर बैठकर तेज आवाज में गाने सुन रहे थे। अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। ईयरफोन लगे होने की वजह से तीनों को ट्रेन आने का पता ही नहीं लगा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर हादसा हुआ था। जान गंवाने वालों में दो सगे भाई थे। जबकि तीसरा मृतक उनका दोस्त था। सभी मृतक बोडाकी गांव के रहने वाले थे। हादसे की जगह से उनका घर कुछ ही दूर बताया गया था।
यह भी पढ़ें:कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपी दोषी करार, कल सजा सुनाएगी NIA कोर्ट
दो साल पहले गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में भी दर्दनाक हादसा हुआ था। दो युवकों और एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई थी। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लिए थे। बताया गया था कि तीनों मृतक ट्रैक के ऊपर रील बना रहे थे। कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर तीनों पद्मावत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे। ट्रेन के लोको पायलट ने बताया था कि तीनों युवक-युवती ट्रैक पर खड़े थे। उनके मोबाइल की फ्लैश लाइट देख लोको पायलट ने खूब हॉर्न दिए थे। लेकिन तीनों वीडियो बनाने में मशगूल रहे और आगे से नहीं हटे। जिसकी वजह से ट्रेन की चपेट में आ गए थे।