whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: फिर से मचेगी भागलपुरी सिल्क की धूम, बुनकरों की समस्या को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी तैयारी

Cocoon Bank For Reviving Silk Industry: भागलपुर सिल्क इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास जारी है। प्रशासन इसके लिए लगातार कोशिश कर रही है। अब प्रशासन के इस पहल से भागलपुरी सिल्क दोबारा से बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है।
06:05 PM Nov 14, 2024 IST | Deepti Sharma
bihar  फिर से मचेगी भागलपुरी सिल्क की धूम  बुनकरों की समस्या को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी तैयारी
Cocoon Bank For Reviving Silk Industry

Cocoon Bank For Reviving Silk Industry: सिल्क को बढ़ावा देने के लिए जिले में कई तरह के योजनाओं पर काम किया जा रहै है। इसका लक्ष्य खत्म होते सिल्क व्यवसाय को पुनर्जीवित करना है। इसको लेकर शहर में कोकून बैंक की स्थापना की जा रही है। यहां बुनकरों को स्टॉल देने की बात भी चल रही है ताकि बुनकर अपना समान खुद से बेच सकें।

Advertisement

आपको बता दें, जिले में सिल्क की स्थिति बिगड़ती हुई नजर आ रही है। इसकी खास वजह यहां पर सूत का प्रोडक्शन न होना बताया जा रहा है। रेशमी धागा नहीं मिलने से बिचौलिए फायदा उठाकर सूत का काफी अधिक दाम लेने लगते हैं। बुनकरों को कपड़े की सही कीमत नहीं मिलने से उनकी स्थिति होती जा रही है।

सूत उपलब्ध कराने के लिए कोकून बैंक

जिलाधिकारी नवल चौधरी से बात करने पर उन्होंने बताया कि जब यहां आने पर मुझे लगा कि यह सिल्क सिटी है और इस वजह से यहां पर सिल्क इंडस्ट्री का जिंदा रहना काफी जरूरी है। बुनकरों से बातचीत करने पर पता चला कि उनको सही समय पर सूत उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

Advertisement

बिचौलिए इसका फायदा मनमाने तरीके से उठाकर काफी दाम लेते हैं। बुनकरों को सूत उपलब्ध करने के लिए हमलोगों ने कोकून बैंक लगाने का फैसला लिया है और यह बैंक रेशम भवन में लगाया जाना है।

Advertisement

बुनकरों को मिलेगा स्टॉल

आपको बता दें, जिले के बरारी स्थित बियाडा में बड़े पैमाने पर सिल्क उद्योग लगाए जा रहा है और यहां पर नई डिजाइन के सिल्क के कपड़े तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही सिल्क कारोबारियों को मार्केट का सबसे अधिक अभाव रहता है। जिस कारण हमलोग बुनकरों को रेशम भवन में ही स्टॉल देने पर विचार कर रहे हैं। यहां आने वाले लोग रेशम को अच्छी तरीके से जानें और एक जगह पर रेशमी कपड़ा उपलब्ध हो पाए.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फैला है व्यापार

दरअसल, भागलपुर रेशमी शहर के नाम से जाना जाता है। यहां पर रेशम के कई तरह के कपड़े तैयार होते हैं. यहां पर पहले रेशमी कीड़ा पाला जाता था और उससे धागा तैयार होता था। यहां का सिल्क काफी मुलायम व पहनने में हल्का होता है। यहां का सिल्क व्यापार अंतरराष्ट्रीय बाजार तक में फैला है, लेकिन अब धीरे-धीरे यह खत्म होता नजर आ रहा है। एक बार फिर सिल्क को बचाने की कवायद तेज हो गई है, जिससे रेशमी शहर का नाम मानचित्र के पटल पर अंकित रहे।

ये भी पढ़ें- बिहार के इस गांव में 500 करोड़ में बन रहा है मेडिकल कॉलेज; हर साल होगा 100 सीटों पर एडमिशन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो