बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों का बढ़ गया वजन, अब Mid-day मील मेन्यू में होगा बड़ा बदलाव
Bihar Govt Schools Mid-day Meal Menu Change: बिहार से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर आई है। दरअसल, बिहार के सरकारी स्कूलों में अधिक वजन वाले बच्चों की संख्या बढ़ गई हैं। इसलिए अब स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील के मेनू को बदला जाएगा। हाल ही में मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के सरकारी स्कूलों में रैंडमली बच्चों की बॉडी मास इंडेक्स (BMI) टेस्ट कराया गया। इस टेस्ट की रिपोर्ट में अवरेज दुबलेपन की तुलना में ज्यादा वजन वाले बच्चे अधिक मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों के अधिकारियों को बच्चों के पोषण स्तर के तुलनात्मक अध्ययन करने का निर्देश मिला है।
मिड-डे मील मेन्यू में होगा बदलाव
अब यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग की मदद से राज्य के सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर एक छात्र का फिर से BMI टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के मिड-डे मील को मेनू भी बदला जाएगा। इसके अलावा मध्याह्न भोजन निदेशक को निर्देश दिया गया वह इस पर कार्रवाई करें। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को और अधिक पोषण की जरूरत है। इसके लिए स्कूलों में हर दिन के मेनू के अलावा स्थानीय स्तर पर मिलने वाली साग-सब्जियों को बच्चों के मिड-डे में शामिल किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार के अलग-अलग रूटों पर चलने वाली ये 6 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल; देखें लिस्ट
डीईओ और डीपीओ को मिली ये जिम्मेवारी
इस साथ ही विभाग द्वारा डीईओ और डीपीओ को जिम्मेवारी दी गई है कि वह हर महीने स्कूल के बच्चों का BMI जांच करवाएं। इसके अलावा उन्हें टेस्ट रिपोर्ट से यह पता लगाना होगा कि इससे बच्चों के मोटापे में क्या बदलाव आया है? बता दें कि BMI टेस्ट से ये लगाया जाता है कि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए कितनी खुराक और किस मात्रा में लेनी चाहिए।